बॉलीवुड में आपने कई बहन भाईयों की जोड़ी देखी होगी लेकिन एक जोड़ी ऐसी भी जो सिल्वर स्क्रीन पर साथ आने के लिए फाइनल तो हुई लेकिन बाद में कैसिंल भी हो गई। जी हां, यहां हम बात कर रहे हैं रॉक ऑन 2 गर्ल प्राची देसाई और उनकी क्यूट सिस्टर ईसा देसाई के बारे में। आगे की स्लाइड में जानिए प्राची की बहन के बारे में। दरअसल, प्राची के क्लोज फ्रेंड और राइटर-फिल्ममेकर अभिषेक जावकर अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए नया चेहरा चाहा, जिसके बाद प्राची ने अपनी बहन का जिक्र किया और वे राजी हो गए। इसके बाद प्राची की बहन का ऑडिशन हुआ और वे पास भी हो गईं । लेकिन बाद में पता चला कि ईसा के ससुराल वाले उन्हें 22 दिन गोवा शूट के लिए मना करने लगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म मेकर अभिषेक ने ईशा को कॉल किया लेकिन उन्होंने बताया कि वे शादी के बाद फिल्मों में काम नहीं कर सकतीं। ऐसे में ये जोड़ी सिल्वर स्क्रिन पर आने से चूक गई और अब कभी नहीं आ सकती। -
लिहाजा ऐसे में इन दोनों बहनों का ये सपना ईशा की ससुराल वालों की वजह से टूट गया।
-
हाल ही प्राची ने ईशा की एक तस्वीर शेयर की।
-
ईशा की शादी यश बापट से हुई है।
दोनों ही सोशल मीडिया पर बहुत ही कम एक्टिव रहते हैं। -
ईशा ने अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर यश के साथ फोटो लगा रखी है।
