-

अक्सर देखा जाता है कि रेप की शिकार महिलाओं को समाज से सहयोग मिलने की वजाए ताने सुनाए जाते हैं। उनके साथ हुए दुष्कर्म के लिए उन्हीं को जिम्मेदार ठहराया जाता है। एक फोटोग्राफर ने इसी मुद्दे को आगे रखते हुए एक पावरफुल फोटो सीरीज जारी की है, जिसकी चर्चा इन दिनों दुनियाभर में की जा रही है। (Photo Source: Facebook)
फोटोशूट में महिलाओं ने ऐसी बातों को लिखा है जो अक्सर उन्हें कही जाती हैं। एक महिला ने जहां लिखा है कि मेरी स्कर्ट बहुत छोटी थी, वहीं दूसरी महिला लिखती हैं, 'हां यह मेरी गलती थी, मैं शराब के नशे में थी।' इन तस्वीरों में महिलाएं जहां कार्डबोर्ड लिए खड़ी हैं, वहीं पीछे से उनके शरीर को नौचता एक मर्द का हाथ दिखाया गया है। (Photo Source: Facebook) -
हाल ही में अमेरिका में शराब के नशे में बेहोश महिला के साथ रेप करने के आरोपी को महज 6 महीने की सजा सुनाई गई। इसके बाद लोगों ने इस पर सवाल उठाया और बहस शुरू हो गई कि महिला अगर नशे में थी तो इससे रेप का अपराध कम करके नहीं देखा जा सकता है। खुद पीड़ित लड़की ने भी इसका विरोध किया था।(Photo Source: Facebook)
-
याना का कहना है कि उन्हें यह प्रोजेक्ट करने का विचार स्टैंडफोर्ड यूनिवर्सिटी रेप केस के बाद आया। कोर्ट में जब यह केस चल रहा था तब पीड़िता ने अपने साथ हुए बलात्कार को लेकर एक लैटर लिखा था, जिसे कोर्ट में भी पेश किया गया। (Photo Source: Facebook)
-
इन तस्वीरों में महिलाओं को अलग-अलग शब्द कार्डबोर्ड पर लिखकर फोटोशूट कराया है। इन तस्वीरों को बेलारूस की रहने वाली फोटोग्राफर याना मजुरवेक ने खींचा और फेसबुक पर शेयर किया था। याना मजुरवेक फिलहाल इटली और अमेरिका में रह रही हैं। (Photo Source: Facebook)