
मलाला यूसुफजई के बारे में तो पूरी दुनिया जान चुकी है। लिहाजा अब जो नहीं जान पाए वे उनकी फिल्म के जरिए जान जाएंगी। क्योंकि अब बॉलीवुड नोवेल पुस्कार का विनर मलाला के जीवन पर फिल्म बना रहा है। हाल ही मलाला पर बन रही बायोपिक का पोस्टर लॉन्च हुआ है, जिसे फिल्म का एक्ट्रेस किम शेख ने अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। आगे की स्लाइड क्लिक करके जानिए कौन हैं बड़े पर्दे पर मलाला बनने वाली एक्ट्रेस और क्या होगा इस फिल्म का नाम। -
मलाला की बायोपिक को बॉलीवुड डायरेक्टप अमजद खान डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फिल्म में मलाला की भूमिका के लिए टीवी की जानी-मानी चाइल्ड एक्ट्रेस को लिया गया है।
-
इस एक्ट्रेस का असली नाम है रीम शेख, जिसे आपने कई बार टीवी पर देखा है।
-
रीम शेख ने सीरियल 'अशोका', 'नीर भरे तेरे नैंना देवी', 'ना आना इस देश लाडो', 'ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा', 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में काम किया है।
-
अशोका में वे सम्राट अशोक बने सिद्धार्थ के साथ नजर आईं थी। उन्हें इस भूमिका के लिए काफी सराहा गया था।
-
रीम शेख अपनी निजी लाइफ में काफी ग्लैमरस एक्ट्रेस हैं।
-
मलाला की बायोपिक का टाइटल है GUL MAKAI। मलाला पर बन रही गुल मकाई में रीम शेख के ग्लैमरस लुक को देसी में ढाला गया है।
-
हाल ही रिलीज हुए पोस्टर में वे हबहू मलाला की तरह नजर आ रही हैं। इस फिल्म में वो मलाला की तरह कुर्ता और स्कार्फ पहनकर नजर आएंगी।
-
रीम शेख की ये पहली डेब्यू फिल्म है।

इस फिल्म में मलाला के पिता की भूमिका में दिवगंत अभिनेता ओम पुरी और मां की भूमिका में दिव्या दत्ता नजर आएंगी। इनके अलावा रागिनी खन्ना भी मुख्य भूमिका में होंगी। हाल ही में इस फिल्म का पोस्टर जारी हुआ है, जिसमें रीम का लुक बेहद प्रभावशाली लग रहा है। -
बता दें कि पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वाह प्रांत के स्वात जिले में जन्मी मलाला की कहानी संघर्ष से भरी है, जिसे अब बड़े पर्दे पर उतारा जाएगा।
-
अब देखना यह होगा कि रीम शेख अपने किरदार को कितना अंजाम दे पाती हैं।