-
सोनी एंटरटेनमेंट के ऐतिहासिक शो 'पोरस' के राजा बमनी की भूमिका निभा रहे एक्ट्रेस आदित्य रेडिज आज 10 अप्रैल को अपना 34वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। शो की पूरी टीम ने आदित्य को सेट पर ही सरप्राइजिंग बर्थडे पार्टी दी। हाल ही में शो की लीड एक्ट्रेस रति पांडे ने आदित्य के बर्थडे की तस्वीरें शेयर की हैं। रति पांडे ने आदित्य को जन्मदिन की बधाई देते हुए उन्हें वंडरफुल ह्यूमन बताया। (Photo Source- Instagram)
-
तस्वीर में 'पोरस' की टीम के लगभग सभी स्टार्स दिख रहे हैं। इनमें आदित्य रेडिज, रति पांडेय, रिया दीप्सी, प्रनीत भट और संगीता खनायत नजर आ रही हैं। (Photo Source- Instagram)
-
गौर से देखिए, इस तस्वीर में शो के लीड कैरेक्टर लक्ष्य लालवानी यानी पोरस और रोहित पुरोहित यानी एलेक्जेंडर नहीं दिख रहे हैं। (Photo Source- Instagram)
-
रति पांडे और आदित्य के अलावा पोरस और एलेक्जेंडर शो का सेंटर ऑफ अट्रैक्शन हैं और वे दोनों ही इस दौरान नहीं दिख रहे हैं। (Photo Source- Instagram)
-
न ही इन तस्वीरों में पोरस की गर्लफ्रेंड का किरदार निभा रहीं सुहानी दिख रही हैं। रति पांडे द्वारा शेयर की गईं इन तस्वीरों पर फैन्स भी कमेंट करके यही सवाल कर रहे हैं कि आखिर सुहानी, लक्ष्य और रोहित क्यों मिस हैं। (Photo Source- Instagram)