-
चीन में एक महिला पुलिसकर्मी को यूनिफॉर्म में कथित 'अश्लील' सेल्फीज सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए नौकरी से निकाल दिया गया।
-
शंघाई पोस्ट की खबर के मुताबिक, बीते हफ्ते महिला पुलिसकर्मी ने यूनिफॉर्म की शर्ट पहन फर्श पर बैठकर कुछ सेल्फीज खींची और उसे चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर पोस्ट कर दिया।
-
फोटोज में महिला यूनिफॉर्म की शर्ट के अलावा पैंट की जगह ब्लैक शॉर्ट्स पहनी नजर आती है।
-
बाद में महिला ने सारी फोटो अपनी वीबो अकाउंट से डिलीट कर दीं। इसके बावजूद ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं।
शंघाई पोस्ट के मुताबिक, चीन के उत्तरपूर्वी लियोनिंग प्रांत के डेंडोंग शहर के पब्लिक सिक्युरिटी ब्यूरो ने माना कि महिला पुलिसकर्मी ने 'अश्लील' सेल्फीज के जरिए विभाग का नाम खराब किया है। इस वजह से उसे नौकरी से निकाल दिया गया। -
और तो और डेंडोंग पुलिस अकादमी ने भी इस महिला पुलिसकर्मी की ओर से वीबो पर सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी। बहुत सारे सोशल मीडिया यूजर्स ने भी कहा कि महिला का बर्ताव एक पुलिसवाले जैसा नहीं है। हालांकि, कुछ ने यह भी कहा कि इसमें अश्लील जैसा कुछ नहीं है।
