-
चेन्नई के लोगों को एक नई सौगात मिलने जा रही है। 8 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी चेन्नई को एयपोर्ट इंटीग्रेटेड टर्मिनल बिल्डिंग की सौगात देंगे। (Source: ANI)
-
8 अप्रैल को पीएम मोदी इन नए इंटीग्रेटेड टर्मिनल बिल्डिंग के फर्स्ट फेज का उद्धाटन करेंगे। इस नई बिल्डिंग में लोगों को तमिल संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। (Source: ANI)
-
नए टर्मिनल की दीवारों पर खूबसूरत चित्रकारी की गई है। दीवारों के डिजाइनों में साड़िओं, मंदिरों, कोलम (दक्षिण भारतीय घरों के दरवाजों के पास बनाई जाने वाली रंगोली या डिजाइन) और प्राकृतिक रंगों को दर्शाया गया है। (Source: ANI)
-
जानकारी के मुताबिक, चेन्नई एयरपोर्ट का ये टर्मिनल 2,20,972 वर्ग मीटर में बना है। इसे बनाने में ₹1,260 करोड़ की लागत आई है। (Source: ANI)
-
यह एयरपोर्ट प्रति घंटे 45 विमानों की आवाजाही को संभालने में सक्षम होगा। योजनाओं के अनुसार, हवाईअड्डे के अंत पर घरेलू टर्मिनल होगा जो केंद्र में अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल के लिए जगह देगा। (Source: ANI)
-
अब इस एयपोर्ट की यात्री सेवा क्षमता को 23 मिलियन यात्री प्रति वर्ष (MPPA) से बढ़ाकर 30 MPPA कर दिया गया है। (Source: ANI)
-
इस एयपोर्ट पर सभी तरह की सुविधाएं दी गई हैं। साथ ही कुछ आधुनिक सुविधाएं भी प्रोवाइड कराई गई हैं। (Source: ANI)
-
चेन्नई एयरपोर्ट को लेकर पीएम मोदी ने कहा है कि यह चेन्नई के बुनियादी ढांचे के लिए एक महत्वपूर्ण इंफ्रास्ट्रक्चर होगा। (Source: ANI)