प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में अमेरिका में एक कल्चरल प्रोग्राम में पुरानी मूर्तियों और इंडियन आर्ट्स की तारीफ करते हुए कहा था, 'कोणार्क के सूर्य मंदिर में कलाकारों ने मॉडर्न गर्ल की मूर्तियां बनाई हैं, जिनमें उन्हें स्कर्ट पहने और पर्स हाथ में लिए देखा जा सकता है। ये मूर्तियां दो हजार साल पुरानी हैं। इसका मतलब है कि शायद ये चलन उस वक्त रहा होगा।' हालांकि, सच्चाई यह है कि कोणार्क मंदिर को गंग वंश के राजाओं ने 13वीं शताब्दी में बनवाया था। पीएम मोदी की इस गलती की वह से सोशल मीडिया पर उनका काफी मजाक उड़ाया गया। अगली स्लाइड्स में देखिए मोदी की इससे पहले भी उनकी किन भूलों की वजह से उनका उड़ चुका है मजाक… (Photo Source: Indian Express Archive) दिसंबर 2013 में पटना में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि सिकंदर की सेना ने पूरी दुनिया जीत ली थी, लेकिन वह बिहार में आकर हार गए। इस बयान में भी मोदी ने गलती की थी। सिकंदर की सेना कभी भी बिहार नहीं गई थी। (Photo Source: Indian Express Archive) नवंबर 2013 में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी गुजरात का बेटा है और उन्होंने इंडिया हाउस बनाया था। साथ ही मोदी ने बताया था कि उनकी मौत साल 1930 में हुई थी। मामला कुछ यूं था कि मोदी श्याम जी कृष्ण वर्मा की जगह श्यामा प्रसाद मुखर्जी का नाम ले लिया था। मुखर्जी की का जन्म कोलकाता में हुआ था और उनकी मौत साल 1953 में हुई थी। (Photo Source: Indian Express Archive) -
साल 2013 में ही पीएम मोदी ने एक रैली के दौरान तक्षशिला को बिहार में बताया था। जबकि तक्षशिला पाकिस्तान में है। (Photo Source: Indian Express Archive)
मेरठ में भाषण देते हुए साल 2014 में पीएम मोदी ने कहा था कि कांग्रेस ने आजादी की पहली लड़ाई को कम आंका था। लेकिन उस दौरान पीएम मोदी को यह ध्यान नहीं रहा कि भारत की आजादी की लड़ाई साल 1857 में लड़ी गई थी और कांग्रेस साल 1885 में बनी थी। (Photo Source: Indian Express Archive)