-
नरेंद्र मोदी इन दिनों दक्षिणपू्र्व एशियाई के तीन देशों की यात्रा पर हैं। 29 मई को मोदी ने इंडोशिया की यात्रा पर पहुंचे। जहां पर पीएम मोदी और इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विदोदे के बीच द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन के बाद 15 समझौतों पर हस्ताक्षर किए। रक्षा सहयोग समझौते में नियमित द्विपक्षीय वार्ता व साझा हित के सैन्य मुद्दों व सामरिक रक्षा पर सलाह, सामरिक जानकारी का आदान-प्रदान, सैन्य शिक्षण, प्रशिक्षण व अभ्यास, सेना, नौसेना, वायुसेना व एरोस्पेस सहित सशस्त्र सेनाओं के बीच सहयोग की घोषणा की गई। इसके अलावा अन्य दूसरे क्षेत्र में मानवीय सहायता, आपदा राहत व शांति बनाए रखने व चिकित्सकीय सेवाएं शामिल हैं। इंडोनेशिया आए पीएम मोदी ने यहां की खूबसूरतो को भी काफी नजदीकी से निहारा और यहां पर राष्ट्रपति जोको विदोदो के साथ पतंगबाजी का भी आनंद लिया। यहां हम आपको मोदी और जोको विदोदो की पतंगबाजी की कुछ तस्वीरें दिखा रहे हैं। (Photo Source- PTI)
-
आपको बता दें कि इंडोनेशिया यात्रा के दौरान जकार्ता के मॉन्यूमेंट सेंटर में पहला संयुक्त पतंग प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। यह प्रदर्शनी रामायण और महाभारत की थीम पर प्रदर्शित की गई है। इस प्रदर्शनी में पीएम मोदी और जोको विदोदो ने इस प्रदर्शनी का उद्घाटन किया और फिर पतंगबाजी भी की। (Photo Source- PTI)
-
जकार्ता में पीएम मोदी और राष्ट्रपति जोको विदोदो की पतंगबाजी में जुगलबंदी देखने लायक थी। दोनों ही नेताओं का यब रोमांच वहां के लोगों को काफी पसंद आया। (Photo Source- PTI)
-
दिलचस्प ये भी है कि इंडोनेशियाई आयोजकों में महाभारत की थीम पर पतंगे प्रदर्शनी में रामायण की थीम पर भारतीयों ने पतंगें डिजाइन की थीं। जिसे देख पीएम मोदी बेहद खुश हुआ और उन्हों काफी देर तक पतंगबाजी का लुत्फ उठाया। (Photo Source- PTI)
-
मोदी ने पतंग को आसमान की काफी ऊंचाई पर पहुंचा। Photo Source- PTI)
-
मोदी और जोको विदोदो इस दौरान इस कदर नजर आए जैसे मानो काफी पुराने दोस्त हैं। (Photo Source- AP)
-
जोको विदोदो संग पतंगबाजी के बाद पीएम मोदी इंडोनेशिया की फेमस इस्तिकलल मस्जिद पहुंचे। (Phpto Source- Raveesh Kuamr Twitter)
-
बता दें कि इन दिनों रमजान का पवित्र माह चल रहा है ऐसे में पीएम मोदी ने यहां का भी दौरा किया और यहां के लोगों को बधाई दी। (Phpto Source- Raveesh Kuamr Twitter)
-
मस्जिद की यात्रा करते के बाद पीएम मोदी ने यहां के अर्जुन को भी देखा। यह रथ सेंट्रल जकार्ता में स्थित है। (Photo Source- PTI)
-
मस्जिद जाकर मोदी ने यहां रखे नगाड़ों को भी बजाया। बता दें कि इससे पहले भी मोदी कई बार नगाड़ों को बजा चुके हैं। (Photo- Raveesh Kumar twitter)
