-
गांधी जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर 2024 को पूरे देश में स्वच्छता अभियान जोर-शोर से चलाया गया। इस दिन को महात्मा गांधी की याद में स्वच्छता और सेवा के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस विशेष अवसर पर स्कूली बच्चों के साथ स्वच्छता अभियान में भाग लिया, जिससे उन्होंने स्वच्छता के महत्व को उजागर किया। (PTI Photo)
-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया और देशवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 साल पहले 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के खास मौके पर स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत की थी और आज इस मिशन को 10 साल पूरे हो गए हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री के साथ-साथ देशभर में कई नेता और मंत्री भी इस अभियान में शामिल हुए। (PTI Photo)
-
अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने ईटानगर में सफाई अभियान का नेतृत्व किया। (PTI Photo)
-
जबकि गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने पोरबंदर स्थित सुदामा मंदिर में सफाई अभियान चलाया। (PTI Photo)
-
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने पटना में इस मुहिम में भाग लिया। (PTI Photo)
-
वहीं केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू देहरादून में स्वच्छता अभियान में जुटे। (PTI Photo)
-
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने नई दिल्ली में सफाई अभियान में हिस्सा लेकर स्वच्छता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया। (PTI Photo)
-
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में झाड़ू उठाकर सफाई की जिम्मेदारी निभाई। (PTI Photo)
-
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अरुणाचल प्रदेश के नामसाई में ‘स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया और गांधीजी की शिक्षा को आगे बढ़ाने का संदेश दिया। (PTI Photo)
-
इसके अलावा, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवानों ने भी इस अभियान में हिस्सा लेकर नई दिल्ली में सफाई अभियान चलाया। (PTI Photo)
(यह भी पढ़ें: राष्ट्रपिता को राजघाट जाकर प्रधानमंत्री मोदी ने दी श्रद्धांजलि, राहुल गांधी, दिल्ली की CM आतिशी, जमैका के PM और क्रिस गेल ने भी किया नमन)
