-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्त 5 देशों के दौरे पर हैं। अफगानिस्तान के बाद अमेरिका पहुंचकर उन्होंने एक कल्चरल प्रोग्राम में कुछ ऐसा बोल दिया जिसकी वजह से टि्वटर पर उनका मजाक बनना शुरू हो गया। पीएम ने पुरानी मूर्तियों और इंडियन आर्ट्स की तारीफ करते हुए कहा, 'कोणार्क के सूर्य मंदिर में कलाकारों ने मॉडर्न गर्ल की मूर्तियां बनाई हैं, जिनमें उन्हें स्कर्ट पहने और पर्स हाथ में लिए देखा जा सकता है। इसका मतलब है कि शायद ये चलन उस वक्त रहा होगा।' इस कमेंट के बाद से टि्वटर पर #UdtaPM ट्रेंड कर रहा है। इसपर कैसे-कैसे कमेंट आ रहे हैं देखिए-
इस ट्वीट में पीएम का वह बयान ट्वीट किया गया है जिसपर बवाल हुआ था। इसके साथ ही यह बताया गया है कि कोणार्क मंदिर 2000 साल नहीं 700 साल पुराना है। -
इसमें @AmTrehan ने व्हाट्सअप के emoticons शेयर किए हैं। लिखा है कि पीएम ने आखिरी बार इन्हें इस्तेमाल किया था।
इसपर एक न्यूज साइट ने यह कार्टून बनाया था। जिसे कई लोगों ने रीट्वीट किया। @kawaljeetambala ने पीएम की रैली की एक फॉटोशॉप इमेज डाली है। इसके साथ लिखा गया है कि जब मोदी के सीएम व्यापम घोटाले में लोगों को मार रहे हैं तब पीएम घूम रहे हैं। -
@WithCongMumbai ने एक अखबार में छपा यह कार्टून शेयर किया है। इसमें दो लोग बैठे यह सोच रहे हैं कि कहीं सरकार पीएम के विदेश दौरे का खर्च जनता से ना वसूलने लगे।
@apunmumbaiyyaa ने उड़ता पंजाब और पीएम मोदी की तस्वीर डालकर पूछा है कि कौन सी फिल्म हिट रहेगी ? -
@BilalAhmedNgp ने सुषमा स्वाराज की फोटो पोस्ट करके लिखा, 'जब आपके पास करने के लिए कोई काम ही ना हो क्योंकि आपके बॉस ही सब किए जा रहे हों।'
-
@drajoykumar ने लिखा, 'पीएम मोदी ने ज्यादा ही रेड बुल पी ली हैं। इसके वह हवा में रहते हैं।'
-
@Aneela_Nadar ने कांग्रेस और बीजेपी की सरकार में कितने लोग कुशल बने इसका आकंड़ा दिया है। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'पीएम ने नौकरी दिलवाने का झूठा वादा किया जिसे वह पूरा नहीं कर पाए और अब दुनिया घूमने में व्यस्त हैं।'
-
इस तस्वीर को दिखाते हुए ट्वीट किया गया कि यह पीएम मोदी की कोणार्क में लगी 4000 साल पुरानी मूर्ति है जिसमें पीएम सीधा खड़े होकर कॉमेडी कर रहे हैं।
ऐसा नहीं है कि सारे ट्वीट पीएम के खिलाफ ही हैं। सफर के दौरान वक्त बचाने के उनके तरीके की कई लोग तारीफ कर रहे हैं।
