-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने जन्मदिन के मौके पर दिल्ली के द्वारका सेक्टर-25 में बने इंडिया इंटरनेशनल कंवेंशन एवं एक्सपो कन्वेंशन सेंटर (IICC) ‘यशोभूमि’ के पहले फेज का उद्धाटन किया। (PTI Photo)
-
द्वारका में बने इस यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर की खास बात यह है कि जब इसके सभी फेज का काम पूरा हो जाएगा तब यह एशिया का सबसे बड़ा एग्जीबिशन कम कन्वेंशन सेंटर बन जाएगा। (Source: @narendramodi/instagram)
-
इस सेंटर के पहले फेज को बनाने में लगभग 5400 करोड़ रुपये की लागत आई है। इसका पहला फेज 73,000 वर्ग मीटर में बना है। (Source: @narendramodi/instagram)
-
पूरा कन्वेंशन एवं एक्सपो सेंटर लगभग 8 लाख 90 हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में फैला हुआ है। इस पूरे प्रोजेक्ट पर 25700 करोड़ रुपये खर्च होने की उम्मीद है। (Source: @narendramodi/instagram)
-
इस सेंटर में दुनिया की सबसे बड़ी मीटिंग्स, इंसेंटिव्स, कॉन्फ्रेंस और एग्जीबिशन (MICE) सुविधाओं में शामिल होगीं। इस सेंटर के साथ सड़क, रेल और हवाईअड्डे से सीधी कनेक्टिविटी दी गई है। (Source: @narendramodi/instagram)
-
इस कन्वेंशन सेंटर में 11000 से ज्यादा लोगों के बैठने की क्षमता है। IICC में 15 कन्वेंशन रूम, ग्रैंड बॉलरूम और 13 मीटिंग रूम बनाए गए हैं। (Source: @narendramodi/instagram)
-
ग्रैंड बॉलरूम में 2500 से भी ज्यादा लोगों के बैठने का इंतजाम किया गया है। इसके अलावा यहां पर एक 500 सीटों वाला ओपन एरिया भी है। (Source: @narendramodi/instagram)
-
यशोभूमि के ऑडिटोरियम में सबसे लेटेस्ट ऑटोमेटिक बैठने के सिस्टम लगाए गए हैं। यानी हर सीट के नीचे ऐसी मशीन है, जो सीट को फ्लैट बना देगी और सीट के फ्लैट हो जाने से एक नया ग्राउंड स्पेस बन जाएगा। (Source: @narendramodi/instagram)
-
यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में फर्श, छत और दिवारों पर भारतीय संस्कृति से जुड़ी चीजों का इस्तेमाल किया गया है। यह भी कहा जा रहा है कि इस सेंटर में भारत की सबसे बड़ी LED स्क्रीन लगाई जाएगी। (Source: @narendramodi/instagram)
-
इस कन्वेंशन सेंटर के छत पर सौर पैनल का इस्तेमाल किया गया है। जगह-जगह पर रोशनी के लिए रोशनदान बनाए गए हैं और जल संरक्षण पर भी खास ध्यान दिया गया है। (Source: @narendramodi/instagram)
-
यशोभूमि में हाईटेक सेफ्टी फीचर्स के इंतजाम भी किए गए हैं। इस सेंटर में 3000 कारों की पार्किंग सुविधा है। पार्किंग में 100 से अधिक इलेक्ट्रिक चार्जिंग पॉइंट्स भी दिए गए हैं। (Source: @narendramodi/instagram)
(यह भी पढ़ें: जन्मदिन के मौके पर यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर का उद्धाटन करने पहुंचे पीएम मोदी, देखें तस्वीरें)