असम में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है। राज्य के आधे से अधिक जिले ब्रह्मपुत्र नदी एवं उसकी सहायक नदियों में आयी बाढ़ के पानी में जलमग्न हैं। इसकी वजह से तीन लोगों की मौत हो गयी है और राज्य के 8 लाख लोग इससे प्रभावित हैं। आइए आपको तस्वीरों के माध्यम से दिखाते हैं वहां का हाल – (PTI Photo) -
असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) के अनुसार प्रभावित जिलों में धेमाजी, लखीमपुर, बिस्वनाथ, नलबाड़ी, चिरांग, गोलाघाट, माजुली, जोरहाट, डिब्रूगढ़, नगांव, मोरीगांव, कोकराझार, बोंगाईगांव, बक्सा, सोनितपुर, दर्रांग और बारपेटा शामिल हैं।(PTI Photo)
एएसडीएमए के अनुसार बारपेटा में हालत गंभीर है जहां 85,000 लोग बाढ़ से प्रभावित हैं। एएसडीएमए ने बताया कि 41 राजस्व र्सिकल में करीब 800 गांव जलमग्न हैं और करीब 2,000 प्रभावित लोग 53 राहत शिविरों में शरण लिये हुए हैं तथा जिला प्रशासन ने उनके लिये राहत वितरण केंद्र भी स्थापित किये हैं। (PTI Photo) काजीरंगा संभागीय वन अधिकारी रुहिनी सैकिया ने बताया कि बाढ़ से काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान भी प्रभावित हुआ है, जिसके कारण अधिकारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग से होकर गुजरने वाहनों की आवाजाही सीमित करने के लिये सड़क पर अवरोधक स्थापित किये हैं। (PTI Photo) काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान के अधिकारियों ने बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए तैयारी शुरू कर दी है क्योंकि ब्रह्मपुत्र नदी मूसलाधार बारिश के कारण खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। एक सींग वाले गैंडे की आबादी के लिए मशहूर यह पार्क मई में पर्यटकों के लिए बंद हो जाता है ताकि अधिकारी जून से शुरू होने वाले बाढ़ के सीजन की तैयारी कर सकें। (PTI Photo) -
गोलाघाट प्रशासन ने उद्यान के आस-पास सीआरपीसी की धारा 144 लगा दी है क्योंकि बाढ़ की वजह से पशु यहां से निकलकर अपनी सुरक्षा में ऊंचाई वाले स्थान की तलाश में राष्ट्रीय राजमार्ग को पार कर कार्बी आंगलोंग पर्वतीय क्षेत्र की ओर जा रहे हैं।(PTI Photo)
-
केंद्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूसी) ने सोमवार को जानकारी दी कि ब्रह्मपुत्र नदी धनसिरी के निमाटीघाट में खतरे के स्तर से ऊपर बह रही है, जबकि सोनितपुर जिले में कुछ स्थानों पर जिया भराली नदी में बहाव ज्यादा है। (PTI Photo)
-
अधिकारियों ने बताया, ’27 हजार हेक्टेयर किसानों की भूमि बाढ़ की चपेट में है और 7 हजार से ज्यादा लोगों को 68 राहत कैंपों में शिफ्ट किया गया है। ’(PTI Photo)
-
मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने स्थिति का जायजा लेने के लिए क्षेत्रों के डिप्टी कमिश्नर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की। उन्होंने डिप्टी कमिश्नर्स को निर्देश दिए कि इमरजेंसी में आने वाली कॉलों का फौरन जवाब दिया जाए। (PTI Photo)
-
राज्य सरकार अलर्ट पर है क्योंकि भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। सिक्किम और कलिम्पोंग को सिलीगुड़ी से जोड़ने वाला हाइवे लगातार हो रही बारिश और भूस्खलन की वजह से बंद कर दिया गया है। (PTI Photo)