-
हम सभी अपने बेडरूम को सुंदर बनाने के लिए दीवारों पर तस्वीरें और पेंटिंग्स लगाना पसंद करते हैं। लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार हर तस्वीर एक ऊर्जा लेकर आती है—कुछ सकारात्मक और कुछ नकारात्मक। इसलिए बेडरूम में फोटो लगाने से पहले वास्तु के नियमों को ध्यान में रखना बेहद आवश्यक है। गलत दिशा या गलत प्रकार की तस्वीरें घर की शांति और रिश्तों पर असर डाल सकती हैं। अगर आप भी अपने बेडरूम में फोटो लगाने की सोच रहे हैं और वास्तु को लेकर असमंजस में हैं, तो यह लेख आपके लिए है। यहां जानिए वे तस्वीरें जो बेडरूम में लगानी चाहिए और वे जिन्हें बिल्कुल नहीं लगाना चाहिए। (Photo Source: Pexels)
-
राधा-कृष्ण की पेंटिंग
यदि बेडरूम किसी दंपति का है, तो वहां राधा-कृष्ण की पेंटिंग लगाना शुभ माना जाता है। यह प्रेम, सौहार्द और सामंजस्य का प्रतीक है। पेंटिंग दक्षिण-पश्चिम (Southwest) दिशा में लगाएं। इससे रिश्तों में प्रेम, भरोसा और ईमानदारी बढ़ती है। (Photo Source: Pexels) -
सफेद पक्षियों की जोड़ी
सफेद पक्षियों की एक जोड़ी—जैसे स्वान (हंस) या कबूतर— प्यार, शांति और सौहार्द का प्रतीक है। इसे दंपति के बेडरूम में लगाना बहुत शुभ माना जाता है। यह रिश्ते में स्थिरता और प्रेम बढ़ाती है। (Photo Source: Pexels) -
पानी (Water Element) वाली तस्वीरें
पानी वाली पेंटिंग्स घर की ऊर्जा को बहुत प्रभावित करती हैं। ऐसी तस्वीरें बेडरूम की उत्तर दिशा में ही लगाएं। बहते पानी या झरने की तस्वीर उत्तर-पूर्व दिशा में टांगे। यह धन और समृद्धि का प्रवाह बढ़ाता है। अन्य दीवारों पर लगाना वास्तु दोष पैदा कर सकता है। (Photo Source: Pexels) -
परिवार की तस्वीरें
बेडरूम में फैमिली फोटो लगाना शुभ होता है, बस दिशा का ध्यान रखें। परिवार की तस्वीरें दक्षिण-पश्चिम (Southwest) दिशा में लगाएं। इससे परिवार में प्रेम और सामंजस्य बढ़ता है। उत्तर या पूर्व दिशा में इन तस्वीरों से बचें। (Photo Source: Pexels) -
सात घोड़ों की पेंटिंग
यह पेंटिंग समृद्धि और प्रगति का प्रतीक है, लेकिन इसे बेडरूम में लगाना वर्जित है। वास्तु के अनुसार यह नकारात्मक ऊर्जा और अशांति ला सकती है। इस तस्वीर को आप लिविंग रूम या वर्क प्लेस पर पूर्व या उत्तर दिशा में टांगे, इससे वास्तु दोष दूर होता है और आर्थिक उन्नति बढ़ती है। (Photo Source: Freepik) -
आग (Fire) को दर्शाने वाली तस्वीरें
वास्तु के अनुसार आग विनाश और अशांति का प्रतीक है। बेडरूम में आग या अग्नि तत्व वाली पेंटिंग्स बिल्कुल न लगाएं। ये आपके कमरे की सकारात्मक ऊर्जा को प्रभावित करती हैं। (Photo Source: Pexels) -
एब्स्ट्रैक्ट आर्ट (Abstract Art)
अगर आप अपने जीवन में भ्रम या तनाव नहीं चाहते, तो एब्स्ट्रैक्ट पेंटिंग्स से दूरी बनाएं। ऐसी तस्वीरें रिश्तों में उलझाव और तनाव पैदा कर सकती हैं। यदि पसंद हों, तो इन्हें लिविंग रूम में लगाएं। (Photo Source: Pexels) -
युद्ध या लड़ाई से जुड़ी पेंटिंग्स
युद्ध, संघर्ष या अकेलेपन को दर्शाती तस्वीरें आपके मन पर गहरा असर डालती हैं। ऐसी तस्वीरें दंपतियों के बीच बहस और तनाव का कारण बन सकती हैं। इसलिए बेडरूम में इस तरह की पेंटिंग्स लगाने से बचें। (Photo Source: Pexels) -
जंगली जानवरों की तस्वीरें
भले ही आपको वाइल्डलाइफ पसंद हो, मगर शेर, बाघ, भालू, सांप जैसे जंगली जानवरों की तस्वीरें बेडरूम में नहीं लगानी चाहिए। ये गुस्सा, तनाव और असुरक्षा की भावनाएं बढ़ा सकती हैं। (Photo Source: Pexels) -
दिवंगत पूर्वजों की तस्वीरें
पूर्वजों की तस्वीरें बेडरूम में नहीं लगानी चाहिए। इन्हें पूजा कक्ष की उत्तर-पूर्व (Northeast) दिशा में लगाना शुभ माना जाता है। पूर्वज देवतुल्य होते हैं, इसलिए उनका स्थान पूजा कक्ष ही होना चाहिए। (Photo Source: Pexels) -
डरावनी या नकारात्मक तस्वीरें
भूत-प्रेत, हिंसा, या किसी भी प्रकार की नकारात्मक भावना वाली पेंटिंग्स को बेडरूम में कभी न लगाएं। ऐसी तस्वीरें मानसिक तनाव और नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाती हैं। बेहतर है कि इन्हें घर से ही बाहर कर दें। (Photo Source: Pexels)
(यह भी पढ़ें: क्यों भारत के हर हिस्से में खाना अलग है? चलिए जानते हैं यहां की हर थाली की कहानी और भोजन में छिपा गहरा संदेश)