-

मोदी मंत्रीमंडल में हुए फेरबदल के बाद स्मृति ईरानी से शिक्षा मंत्रालय छीनकर उन्हें कपड़ा मंत्री बनाया गया है। एचआरडी मिनिस्ट्री से हटाकर टेक्सटाइल मिनिस्टर बनाने को लेकर Smriti Irani पर जमकर जोक बनाए जा रहे हैं और उन्हें सोशल मीडिया और व्हाट्सऐप पर शेयर किया जा रहा है। नजर डालिए ऐसे ही कुछ जोक्स पर-
-
आज फिर से एक बेटी से किताब छीन कर सिलाई मशीन और कपड़ा थमा दिया गया।
-
कपड़ा मंत्री बनने के बाद स्मृति कुछ पढ़ाना चाहें तो इस तरह कपड़ों पर बना सकती हैं।
बीजेपी ने स्मृति इरानी से कहा.. "बहुत हो गयी पढ़ाई-लिखाई.. जा के सीख ले सिलाई-कढ़ाई" -
स्मृति ईरानी अपनी शिक्षा ही नहीं, शिक्षा मंत्रालय का कार्यकाल भी पूरा नहीं कर पाई।
-
स्मृति ईरानी को टेक्सटाइल मंत्रालय मिलने के बाद मफलर के दाम बढ़ना तय…!!! आम आदमी पार्टी सदमे में।
-
स्मृति ईरानी अब मास्टरनी नही रही अब मोदी जी ने उनके लिए कपड़ों की दूकान खुलवा दी।
-
जबसे कपड़ों को पता चला है स्मृति जी मंत्री बन गई हैं, अच्छे खासे कपड़ों की रो-रो कर ये हालत हो गई।
उधर उच्च शिक्षा में किए गये एतिहासिक काम के बाद स्मृति ईरानी को कपड़ा मन्त्री बना दिया गया है, उम्मीद है कि वे वालीवुड में चल रही कपड़ों की कमी को दूर करेंगी