-

जल्द कंगना रनौत फिल्म थलाइवी में नजर आएंगी। थलाइवी तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की बायोपिक है। बॉलावुड में ऐसी भी तमाम फिल्में आ चुकी हैं जो किसी राजनेता की बायोपिक ना होते हुए भी उसके नाम से मशहूर हुईं। आइए देखते हैं कौन सी ऐसी फिल्में हैं जिनके किरदारों की तुलना रियल लाइफ के राजनेताओं से की गई:
-
आंधी: गुलजार द्वारा निर्देशित 1975 में आई फिल्म आंधी की मुख्य किरदार जिसे सुचित्रा सेन ने निभाया था उसकी तुलना इंदिरा गांधी से की गई थी। इस फिल्म पर रोक भी लगा दी गई थी। हालांकि रिलीज के बाद इंदिरा गांधी से तुलना ने इस फिल्म को काफी फायदा भी पहुंचाया था।
-
सरकार: राम गोपाल वर्मा द्वारा निर्देशित सरकार में अमिताभ बच्चन ने जो किरदार निभाया था उसकी तुलना आज भी बाल ठाकरे से की जाती है।
-
गॉडमदर: साल 1999 में आई फिल्म गॉडमदर में शबाना आजमी ने बेहद दमदार अदाकारी दिखाई थी। वह जिस किरदार में भी उसकी तुलना गुजरात की लेडी डॉन जो बाद में राजनेता बनीं संतोक बेन जडेजा से प्रेरित बताया गया था।
-
सत्याग्रह: प्रकाश झा की फिल्म सत्याग्रह में जो किरदार अमिताभ बच्चन ने निभाया था उसकी तुलना अन्ना हजारे से की गई थी। सिर्फ अन्ना हजारे ही नहीं उसमें करीना के किरदार की तुलना बीजेपी नेत्री शाजिया इल्मी से भी हुई थी।
-
राजनीति: प्रकाश झा की फिल्म राजनीति काफी पॉपुलर हुई थी। इस फिल्म में एक हिस्सा ऐसा भी है जहां इंदू नाम का किरदार निभा रहीं कैटरीना कैफ चुनाव के मैदान में उतरती हैं। फिल्म रिलीज से पहले उनके किरदार की तुलना सोनिया गांधी से की गई। हालांकि जब फिल्म रिलीज हुई तो उसमें ऐसा कुछ नहीं था। फिर भी सोनिया गांधी से तुलना ने इस फिल्म को अच्छी पब्लिसिटी दे दी थी।