25 दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को जन्मदिन की बधाई देने अचानक पाकिस्तान चले गए थे। वह शरीफ के लिए गुलाबी साफी, उनकी नवासी के लिए इंडियन ड्रेस और पत्नी के लिए शॉल लेकर गए थे। पीएम मोदी की इस यात्रा के ठीक एक हफ्ते बाद 2 जनवरी को पंजाब के पठानकोट में एयर फोर्स बेस पर आतंकी हमला हुआ। जाहिर है विपक्ष सवाल उठाएगा और वह ऐसा कर भी कर रहा है। कुल मिलाकर पीएम मोदी की पाकिस्तानी पॉलिसी अब सवालों के घेरे में है। उनकी यात्रा के दौरान यह प्रश्न उठा था कि अगर कल आतंकी हमला तो क्या होगा? तब मोदी सरकार के सूत्रों के हवाले से खबर आई थी कि मुलाकात के दौरान नवाज शरीफ और नरेंद्र मोदी ने तय किया था कि पाकिस्तान और भारत के एनएसए बातचीत जारी रखेंगे, चाहे कुछ हो जाए। अब एक बार फिर यही सवाल उठ खड़ा हुआ है। मोदी की पाकिस्तान पॉलिसी को विपक्ष और एक्सपर्ट दोनों सवाल उठा रहे हैं। आगे पढ़ें, पाकिस्तान में भारत के उच्चायुक्त रहे पार्थसारथी ने मोदी को दी पर्सनल कैमिस्ट्री अलग रखने की सलाह इस्लामाबाद में भारत के उच्चायुक्त रहे जी पार्थसारथी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि वह पर्सनल कैमिस्ट्री और नेशनल पॉलिसी को अलग करके देखें। इस प्रकार के हमले जब भी होंगे, पीएम मोदी को सवालों के जवाब देने होंगे। आगे पढ़ें, उमर अब्दुल्ला ने मोदी की पाकिस्तान पॉलिसी पर क्या कहा जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने पठानकोट हमले को पाकिस्तान यात्रा के बाद पीएम नरेंद्र मोदी के सामने पहली चुनौती बताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि अब बीजेपी को अपने उस रुख को बदलना होगा, जिसमें वह आतंकवाद और बातचीत एकसाथ नहीं करने की वकालत करती थी। आगे पढ़ें, पीएन हुण ने मोदी सरकार पर किया प्रहार डिफेंस एक्सपर्ट पीएन हुण ने मोदी सरकार की पॉलिसी पर सवाल उठाते हुए कहा, 'राजनाथ जी ने कहा कि मुंहतोड़ जवाब देंगे…तो फिर कब देंगे? मुंहतोड़ जवाब देने का मतलब होता है मार के, काट कर कश्मीर से हमारा जो इलाका है, हम ले लें।' आगे पढ़ें, डिफेंस एक्सपर्ट सुशांत सरीन का नजरिया डिफेंस एक्सपर्ट सुशांत सरीन ने कहा, 'मोदीजी ने बोल्ड स्टेप लिया और वह पाकिस्तान गए। आतंकी इससे बौखला गए हैं। वे अब अपनी मौजूदगी दर्ज कराने की कोशिश करेंगे, इसका शक तो पहले से था और दोनों देशों की सरकारें भी इसे जानती थीं।’ सरीन ने कहा, ‘इसे हाल में पकड़े गए जासूसों के केस से जोड़ना गलत होगा।' आगे पढ़ें, पंजाब के पूर्व सीएम क्या बोले पंजाब के पूर्व सीएम और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अमरिंदर सिंह ने कहा कि भारत की ओर से की गई शांति की पहल के बाद भी यह हमला हुआ, दुख की बात है। आगे पढ़ें, कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने क्या कहा कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि हम प्रधानमंत्री से अपील करते हैं कि वह इस मुद्दे को पाकिस्तान के समझ उठाएं। यह बेहद गंभीर मामला है।
