-
पठान फिल्म पर चल रहे विवाद के बीच शाहरुख खान कोलकाता में नजर आए। मौका था कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का। अमिताभ बच्चन के साथ मिलकर शाहरुख खान ने इस समारोह का उद्घाटन किया। इस मौके पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री भी मौजूद रहीं। . (Express photo by Partha Paul)
-
शाहरुख खान मौके पर उपस्थित जया बच्चन के पैर छूकर उनका अभिवादन करते हुए। (AP Photo/Bikas Das)
-
शाहरुख खान ममता बनर्जी के साथ काफी समय तक बात करते रहे। इस दौरान वह कभी फुसफुसाए तो कभी मुस्कुराए।(Express photo by Partha Paul)
-
ममता बनर्जी के आग्रह पर शाहरुख खान ने बंगाली में अपने स्पीच की शुरुआत की। (Express photo by Partha Paul)
-
शाहरुख खान ने मजाक करते हुए कहा कि उनकी बंगाली स्पीच रानी मुखर्जी ने लिखी है। अगर कुछ गलती हुई तो दोष उनका ही होगा। (Express photo by Partha Paul)
-
कार्यक्रम में महेश भट्ट, रानी मुखर्जी और कुमार सानू जैसे कई कलाकार उपस्थित रहे।(AP Photo/Bikas Das)
-
रानी मुखर्जी को गले लगा कर प्यार लुटाते अमिताभ बच्चन। (AP Photo/Bikas Das)
-
ममता बनर्जी को किताब भेंट करते हुए शाहरुख खान। (Express photo by Partha Paul)
-
शाहरुख खान ने कार्यक्रम में शत्रुघ्न सिन्हा का भी झुक कर इस्तकबाल किया। (Express photo by Partha Paul)
