-
Parliament Winter Session: संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है। सत्र में चीन मुद्दे जमकर हंगामा हो रहा है। शीतकालीन सत्र से सांसदों की रोचक तस्वीरें भी सामने आ रही हैं। आइए डालते हैं एक नजर (Photo: PTI):
-
मंगलवार को जब चीन मुद्दे पर लोकसभा स्थगित हुई तो कई महिला सांसद एक साथ फोटो खिंचवाने लगीं। (Photo: PTI)
-
सोनिया गांधी नेशनल कॉन्फ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला संग बातों में व्यस्त थीं। तभी दोनों को अंदाजा हुआ कि सोनिया गांधी को भी उन महिला सांसदों की तस्वीर में होना चाहिए। (Photo: Indian Express))
-
सोनिया गांधी भी तस्वीर खिंचवा रहीं सांसदों के पास मुस्कुराते हुए पहुंचीं और फोटो में शामिल हो गईं। (Photo: PTI)
-
यह फोटो एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने शेयर की है। (Photo: Supriya Sule Facebook)
-
सपा सांसद जया बच्चन और शिवसेना एमपी प्रियंका चतुर्वेदी। (Photo: PTI)
-
पूनम महाजन और किरण खेर। (Photo: PTI)
-
सोनिया गंधी पार्टी के नेताओं के साथ। (Photo: PTI)
-
संसद परिसर में स्मृति ईरानी। (Photo: PTI)
-
तस्वीर खींचतीं सूरत से बीजेपी सांसद दर्शना जरदोश। (Photo: PTI)
