-

Parliament Security Breach: संसद में बुधवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब बीच कुछ युवकों ने पार्लियामेंट के अंदर और बाहर स्मोक स्प्रे कर दिया। इस मामले में चार आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस जांच में जुटी है।
-
बुधवार की दोपहर संसद में सदन की कार्रवाई चल रही थी। अचानक एक युवक दर्शक दीर्घा से कूदकर नीचे सांसदों की सीट पर आ गया।
-
तुरंत ही एक और युवक कूदकर नीचे आया और एक डेस्क से दूसरी डेस्क पर छलांग लगाते हुए दोनों आगे बढ़ने लगे.
-
दबोचे जाने से पहले दोनों ने अपने जूते से स्मोक स्प्रे निकाला और स्प्रे कर दिया। देखते ही देखते पूरा संसद धुआं-धुआं हो गया।
-
ठीक उसी सदन के बाहर संसद परिसर में भी ठीक ऐसी ही घटना घटी। यहां भी एक युवक और युवती ने उसी तरह से स्मोक अटैक कर दिया और नारेबाजी भी करने लगीं।
-
थोड़ी ही देर में संसद समेत पूरे देश में हड़कंप मच गया।
-
पुलिस ने जिन चारों को हिरासत में लिया है उनके नाम – सागर, मनोरंजन, नीलम और अमोल शिंदे हैं। अभी तक इन सबके अटैक का मकसद पता नहीं चल पाया है।
-
लोकसभा के अंदर अटैक करने वाले दोनों युवक मैसूर से बीजेपी सांसद प्रताम सिम्हा के पास पर आए थे।
-
बता दें कि ठीक 22 साल पहले आज के ही दिन 13 दिसंबर 2001 को संसद पर आतंकी हमला हुआ था। आज संसद परिसर में शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि भी दी गई थी। (Photos: PTI)