-
संसद का मॉनसून सत्र चल रहा है। संसद में विपक्ष ने सरकार को कई मुद्दों पर घेरा। इन मुद्दों में एक मुद्दा महंगाई का भी रहा। महंगाई के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराने के लिए आम आदमी पार्टी के एक सांसद सदन में टमाटर और अदरक की माला पहनकर चले आए।
-
अदरक-टमाटर की माला पहनकर संसद आने वाले सांसद का नाम है सुशील कुमार गुप्ता।
-
सुशील कुमार गुप्ता आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद हैं।
-
सुशील कुमार गुप्ता आम आदमी पार्टी के हरियाणा प्रदेश के अध्यक्ष भी हैं।
-
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सभापति ने आप सांसद के इस गेटअप को देख कहा कि मुझे इससे तकलीफ हुई है।
-
वहीं सुशील कुमार गुप्ता का कहना है कि जब कोई सोने की माला पहन कर संसद आ सकता है तो महंगे टमाटर की क्यों नहीं?
-
दरअसल पिछले करीब महीने भर से टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं। टमाटर के साथ ही अदरक के दामों में भी आग लगी हुई है।