-
फ्रांस की राजधानी पेरिस में शुक्रवार, 26 जुलाई को शानदार और ऐतिहासिक ओपनिंग सेरेमनी के साथ ओलंपिक खेलों की शुरुआत हो गई है। ओलंपिक 2024 की ओपनिंग सेरेमनी बहुत ही शानदार रही। (Photo PTI)
-
पहली बार किसी ओलंपिक खेलों की ओपनिंग सेरेमनी स्टेडियम में न होकर नदी पर हुई है इसलिए ये ऐतिहासिक रही। (Photo REUTERS)
-
सीन नदी पर आयोजित इस उद्घाटन समारोह में वहां मौजूद एफिल टावर को भी दुल्हन की तरह सजाया गया था। (Photo REUTERS)
-
एफिल टावर पर ओलंपिक रिंग, बेहतरीन डांस और लाइटिंग से सजा यह ओपनिंग सेरेमनी लोगों के दिलो-दिमाग पर छा गई। (Photo REUTERS)
-
ओलंपिक गेम के ओपनिंग सेरेमनी में एफिल टावर पर जबरदस्त लाइट शो का नजारा देखने को मिला। (Photo REUTERS)
-
हजारों लाइट्स की चमक और उनकी अद्वितीय कोरियोग्राफी ने इस रात को और भी विशेष बना दिया। (Photo REUTERS)
-
इस शो के दौरान, विभिन्न रंगों की लाइट्स ने एफिल टॉवर को एक नया रूप दे दिया। (Photo REUTERS)
-
इसकी कुछ झलक आप इन तस्वीरों में देख सकते हैं। रात के अंधेरे में एफिल टावर चमकते हुए बेहद आकर्षक लग रहा था। (Photo REUTERS)
-
इस ऐतिहासिक स्मारक पर रंग-बिरंगी लाइटिंग की सजावट ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। (Photo REUTERS)
-
जैसे-जैसे रात गहराती गई, एफिल टॉवर की रोशनी और भी खूबसूरत होती गई। (Photo REUTERS)
-
एफिल टॉवर पर की गई इस लाइटिंग की सजावट की अद्भुत तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। (Photo REUTERS)
-
लाइटिंग शो के दौरान एफिल टॉवर पर ओलंपिक रिंग्स की भी झलक दिखाई दी, जो खेलों के इस महान महोत्सव का प्रतीक है। (Photo REUTERS)
-
ओलंपिक 2024 की मेजबानी करते हुए पेरिस ने दुनिया को दिखा दिया कि वह किस तरह से अपने आयोजन को खास बना सकता है। (Photo REUTERS)
-
इस भव्य ओपनिंग सेरेमनी ने न सिर्फ पेरिसवासियों बल्कि पूरी दुनिया के लोगों का दिल जीत लिया। (Photo REUTERS) -
बता दें, 26 जुलाई से शुरू हुआ ‘पेरिस ओलंपिक 2024’ 11 अगस्त तक चलेगा। पेरिस ओलंपिक में दुनिया भर के हजारों एथलीट्स हिस्सा ले रहे हैं। (Photo REUTERS)
(यह भी पढ़ें: Paris Olympics 2024: ओलंपिक गेम्स में इन देशों ने जीते हैं सबसे ज्यादा गोल्ड, टॉप 10 के आसपास भी नहीं है भारत)
