बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपडा को आइसक्रीम ब्रांड वाडीलाल के ब्रांड एम्बेसेडर के तौर पर चुना गया है। यहां बुधवार को एक समारोह में उनके नाम की घोषणा की गई। (Source: APH Images) -
परिणीति का कहना है कि वह आईस्कीरम की ब्रांड एम्बेसेडर बनकर काफी एक्साइटिड हैं। (Source: APH Images)
परिणीति ने यहां मीडिया से कहा, मैं आज सचमुच उत्साहित हूं, क्योंकि वाडीलाल मेरे बचपन का हिस्सा रहा है और अब वयस्क होने पर भी यह मेरे जीवन का हिस्सा है। (Source: APH Images) -
मैं सचमुच बेहद गर्व महसूस कर रही हूं कि उन्होंने मुझे चुना।(Source: APH Images)
वाडीलाल के प्रबंध निदेशक देवांशु गांधी और विक्रय और विपणन अध्यक्ष विशाल सुर्ती ने अपनी तीन नई आईसक्रीम्स के नए विज्ञापन अभियान लॉन्च किया। (Source: APH Images) नई दिल्ली में आयोजित एक प्रमोशनल इवेंट के मौके पर पहुंचीं अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा। (Source: APH Images) -
एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान मीडिया से रूबरू होतीं परिणीति। इस दौरान परिणीति ने फैन्स के साथ जमकर मस्ती भी की। (Source: APH Images)
नई दिल्ली में आयोजित एक प्रमोशनल इवेंट के मौके पर अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा कुछ इस अंदाज में नजर आईं। (Source: APH Images) नई दिल्ली में आयोजित एक प्रमोशनल इवेंट के मौके पर पहुंचीं अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा। (Source: APH Images) -
इस दौरान परिणीति ने फैन्स के साथ जमकर मस्ती भी की। (Source: APH Images)
नई दिल्ली में आयोजित एक प्रमोशनल इवेंट के मौके पर अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा कुछ इस अंदाज में नजर आईं। (Source: APH Images) -
आईसक्रीम की ब्रांड एम्बेसडर बनकर खुशी जाहिर करतीं परिणीति चोपड़ा (Source: APH Images)
