-

बॉलीवुड के तमाम कलाकारों ने हॉलीवुड की फिल्मों में भी काम किया है। हालांकि कई बॉलीवुड सुपरस्टार्स ने हॉलीवुड फिल्में तो की हैं लेकिन उन फिल्मों में वह चंद सेकेंड या फिर कुछ मिनटों के लिए ही नजर आए। आइए जानते हैं ऐसे ही चंद एक्टर्स के नाम। (All Photos: Social Media)
-
साल 2020 की सुपरहिट हॉलीवुड फिल्म Extraction में पंकज त्रिपाठी मात्र 55 सेकेंड के रोल में दिखे थे।
-
अली फजल ने फास्ट एंड फ्यूरियस 7 में सफर नाम के शख्स का किरदार निभाया था। फिल्म में उनका रोल 100 सेकेंड से भी कम का था।
-
टॉम क्रूज की फिल्म मिशन इंपॉसिबल घोस्ट प्रोटोकॉल में अनिल कपूर का रोल करीब 165 सेकेंड का था।
-
दे ग्रेट गैट्सबाय में अमिताभ बच्चन का स्क्रीनटाइम करीब 275 सेकेंड का था।
साल 2015 का हॉलीवुड फिल्म जुरासिक वर्ल्ड में इरफान खान ने चार 250 सेकेंड का किरदार निभाया था। फिल्म में वह जुरासिक पार्क के ओनर बने थे।