-

पंकज त्रिपाठी बिहार के गोपालगंज के बेहद साधारण किसान परिवार से निकलकर बॉलीवुड और एक्टिंग की दुनिया का बड़ा नाम बन चुका है। पंकज आज उन चुनिंदा कलाकारों में शामिल हैं जिनके लगभग हर किरदार को लोगों का भरपूर प्यार और सफलता मिली। आज पंकज त्रिपाठी जिस मुकाम पर हैं वहां पहुंचने के लिए उन्होंने कापी संघर्ष किया है।
-
पंकज त्रिपाठी के मुताबिक उन्होंने धोखेबाजों और शराबियों के साथ दिन बिताए हैं। यही वजह है कि इंसान अच्छाई की तरफ तभी भागता है, जब वह बहुत बुरा देख चुका हो।
-
पंकज ने एक इंटरव्यू में कहा, 'मैंने ठगों, चंडालों, लेखकों और विद्वानों को आस पास देखा है। बडे बडे शराबियों के साथ दिन गुजारें हैं और अन सबने मिलके बनाया है। वे लोग थे, जिन्होंने मुझे आज वह व्यक्ति बनाया है, जो मैं सबके सामने हूं।'
-
फिल्मों में उन्हें काफी स्ट्रगल करना पड़ा है। कई साल तक ऐसा हुआ कि उनकी पत्नी ही घर चलाती रहीं।
-
पंकज त्रिपाठी की पत्नी मुंबई में टीचर थीं। पंकज उनकी सैलरी पर ही आश्रित थे। उन्हीं पैसों से वह स्ट्रगल भी करते और परिवार भी चलता।
-
अपनी कला औफ मेहनत के दम पर आज पंकज इस मुकाम पर पहुंच गए हैं कि एक्टिंग औऱ विज्ञापन करके वह एक दिन में 25 लाख से 1 करोड़ रुपए तक कमा रहे हैं (बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक)।
-
(All Photos: Social media)