जम्मू और कश्मीर के पम्पोर जिले में शानिवार (25 जून) को सीआरपीएफ की बस पर आतंकियों ने हमला कर दिया। इस हमले में 8 सिपाही शहीद हो गए। वहीं 20 से ज्यादा सैनिक हमले में घायल हो गए। सीआरपीएफ ने जवाबी कार्रवाई में दो आतंकियों को मार डाला गया। (Express Photo by Shuaib Masood) सीआरपीएफ के महानिरीक्षक नलिन प्रभात ने कहा कि आतंकवादियों के शवों से ऐसा प्रतीत होता है कि दोनों पाकिस्तानी हैं, निश्चित रूप से लश्कर के हैं और इस बात की पूरी आशंका है कि वे फिदायीन थे। (Express Photo by Shuaib Masood) प्रभात ने आगे कहा कि फायरिंग अभ्यास के बाद बस लौट रही थी और दो आतंकवादियों ने इस पर हमला किया। ‘‘दोनों एक कार से नीचे उतरे और बस पर अंधाधुंध गोलीबारी की। वे लोग बस के अंदर घुस पाते, इसके पहले ही सीआरपीएफ की ‘रोड ओपनिंग पार्टी’ :आरओपी: ने उन्हें मार गिराया।’’ (Express Photo by Shuaib Masood) प्रभात ने आगे कहा कि फायरिंग अभ्यास के बाद बस लौट रही थी और दो आतंकवादियों ने इस पर हमला किया। ‘‘दोनों एक कार से नीचे उतरे और बस पर अंधाधुंध गोलीबारी की। वे लोग बस के अंदर घुस पाते, इसके पहले ही सीआरपीएफ की ‘रोड ओपनिंग पार्टी’ :आरओपी: ने उन्हें मार गिराया।’’ (Express Photo by Shuaib Masood) घायल जवानों को अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने पांच को मृत लाया घोषित कर दिया जबकि 21 घायलों में से चार की स्थिति नाजुक बतायी गई है।मुठभेड़ समाप्त होने के बाद बस की पिछली सीटों पर तीन और जवानों के शव मिले जिससे शहीद जवानों की संख्या बढ़कर आठ हो गयी। (Express Photo by Shuaib Masood)
