-
पड़ोसी देश पाकिस्तान में इस समय अफरा-तफरी का माहौल है। इसका कारण यह है कि वहां पूर्व प्रधानमंत्री इमरान कान को गिरफ्तार कर लिया गया है। वैसे तो इमरान खान की सत्ता जाने के बाद से ही उनकी गिरफ्तारी के कयास लगाए जा रहे थे। उन्हें कई बार गिरफ्तार करने की कोशिश भी की गई, लेकिन वह सफल नहीं हो पाई थी। लेकिन आपको बता दें, पाकिस्तान हमेशा से अपने प्रधानमंत्रियों के लिए खतरनाक रहा है और पाकिस्तान के कई प्रधानमंत्री जेल की हवा खा चुके हैं।
-
Imran Khan
पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को 9 मई, 2023 को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्हें एनएबी और पाक रेंजर्स ने भ्रष्टाचार के आरोप में अरेस्ट किया है। (Source: @imrankhan.pti/instagram) -
Shehbaz Sharif
पाकिस्तान के मौजूदा प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भी गिरफ्तार हो चुके हैं। उन्हें इमरान खान के प्रधानमंत्री रहते हुए 28 सितंबर, 2020 को एनएबी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया गया था। (Source: @CMShehbaz/twitter) -
Nawaz Sharif
पाकिस्तान के पूर् प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को साल 2018 में भ्रष्टाचार के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में उन्हें 10 साल के जेल की सजा सुनाई गई थी। शरीफ 3 बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने, लेकिन कभी भी अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर सके। (Source: @@NawazSharifMNS/instagram) -
Shahid Khaqan Abbasi
2017 से 2018 के बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रहे शाहिद खाकान अब्बासी को 2013 में LNG के लिए अरबों रुपये के आयात अनुबंध देने से संबंधित भ्रष्टाचार के आरोपों में 19 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था। (Source: @SKhaqanAbbasi/twitter) -
Yousaf Raza Gillani
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी भी भ्रष्टाचार के मामले में जेल जा चुके हैं। वह साल 2008 से साल 2012 तक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रहे थे। (Source: @YR_Gillani/twitter) -
Benazir Bhutto
पाकिस्तान की पहली महिला प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो को भी जेल जाना पड़ा था। दो बार पाकिस्तान की प्रधानमंत्री रही बेनजीर भुट्टो को 1986 में स्वतंत्रता दिवस पर कराची में एक रैली में सरकार की निंदा करने पर गिरफ्तार कर लिया गया था। (Source: @SMBBChair/twitter) -
Zulfikar Ali Bhutto
1973 से जुलाई 1977 तक पीएम पद पर रहे जुल्फिकार अली भुट्टो को हत्या की साजिश रचने के आरोप में अरेस्ट किया गया था। बाद में इसी मामले में 4 अप्रैल 1979 को भुट्टो को फांसी पर भी लटका दिया। -
Huseyn Shaheed Suhrawardy
हुसैन शहीद सुहरावर्दी सितंबर 1956 से अक्टूबर 1957 तक पाकिस्तान के पांचवें प्रधान मंत्री रहे। उन्होंने जनरल अयूब खान के सरकार पर कब्जा करने की कोशिश का विरोध किया था। उन्हें जनवरी 1962 में राज्य विरोधी गतिविधियों के झूठे आरोप में गिरफ्तार किया गया था।