-
एक पाकिस्तानी मॉडल का वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मजाक उड़ा रही है। वीडियों में पाकिस्तानी मॉडल नरेंद्र मोदी से कह रही है कि तुम (मोदी) इंसान के बच्चे बन कर रहो और हमें (पाकिस्तान) को गुस्सा मत दिलाओ, क्योंकि अगर हमें गुस्सा आ गया तो कई नहीं बचेगा। जानिए कौन है यह मॉडल …(picture source- Facebook)
इस पाकिस्तानी मॉडल का नाम कंदील बलोच है। कंदील वीडियों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'डॉर्लिंग' कहते हुए बोलती है कि "मोदी जी आपका चाय का बिजनेस कैसा चल रहा है? आपका जो चाय का ढाबा है रेलवे स्टेशन के साथ मुझे उम्मीद है कि वो बहुत अच्छा चल रहा होगा।" (picture source- Facebook) -
कंदील पहले पाकिस्तानियों का तारीफ करते हुए कहती हैं कि, "हम पाकिस्तानी बहुत प्यार करने वाले लोग हैं बहुत मोहब्बत करने वाले लोग हैं। हम लोग नफरत में बिलीव नहीं करते, प्यार में बिलीव करते हैं।" (picture source- Facebook)
वीडियो में कंदील मोदी को संबोधित करते हुए आगे कहती है कि, " तो डार्लिंग मैं यह कहना चाहती हूं कि तुम इंसान के बच्चे बनकर रहो और हमें गुस्सा मत दिलाओ, मैं तुम्हें बता रही हूं, जिस दिन हमें गुस्सा आ गया। उस दिन कोई नहीं बचेगा।" (picture source- Facebook) कंदील आगे कहती है कि, " हमारे गुस्से से कोई नहीं बचेगा। ये मेरी बात लिख लो और डरो हमसे।" – "चलो… अब तुम चाय पियो और लोगों को चाय पिलाओ।" (picture source- Facebook) -
कंदील सबसे पहले साल 2013 में सिंगिंग शो पाकिस्तानी आयडल के ऑडिशन में नजर आई थी। उस दौरान जजों ने उसके बेसुरे गाने सुनकर उन्हें रिजेक्ट कर दिया था। रिजेक्ट होने के बाद कंदील का पारा सातवे आसमान पर चढ़ गया था और उसने कैमरे के सामने ही जजों को खूब भला बुरा कहा था। कैपिटल टीवी के मॉर्निंग शो में अक्सर उसकी हरकतों और फिजूल की बातों का मजाक उड़ाया जाता है। उसके डायलॉग डबस्मैश पर काफी मशहूर हैं। ( picture source- facebook)
कंदील पेशे से मॉडल और टीवी एक्ट्रेस है। उसे सोशल मीडिया की ड्रामा क्वीन कहा जाता है। (picture source- Facebook) -
कंदील फेसबुक और ट्वीटर पर काफी सक्रिय है। साथ ही उसकी अपने नाम से एक बेवसाइट भी है। (picture source- Facebook)
