-
दुनिया में हर कोई चाहता है कि उसके पास एक कार हो। कई लोगों की ड्रीम कार भी होती है, जिसे वह खरीदना चाहते हैं। वहीं, भारत समेत दुनियाभर में ऐसे कई लोग हैं जो महंगी कारों के शौकीन हैं। आपको बता दें, दुनिया में कुछ कारें इतनी महंगी हैं कि आप उसकी जगह बंगला खरीदना पसंद करेंगे। ऐसे में चलिए जानते हैं दुनिया की सबसे महंगी कारों और उनकी कीमत के बारे में।
-
Pagani Zonda HP Barchetta
दुनिया की सबसे महंगी कारों की लिस्ट में पगानी ज़ोंडा एचपी बरचेट्टा का नाम शामिल है। इस कार की कीमत 121 करोड़ रुपये है। इस कार में लगा इंजन कार को अधिकतम 355 किमी/घंटा की रफ्तार से चला सकता है। यह कार महज 3.4 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। इस कार की केवल तीन यूनिट्स का ही प्रोडक्शन किया गया था जो पहले ही बिक चुकी हैं। (Photo Source: pagani.com) -
Rolls-Royce Sweptail
रोल्स-रॉयस स्वेपटेल को दुनिया की अनोखी, हाथ से निर्मित, सबसे महंगी कार के रूप में जाना जाता है। इस कार की कीमत 82.39 करोड़ रुपये है। इसे 2013 में एक सुपर-यॉच और एयरक्राफ्ट स्पेशलिस्ट द्वारा कमीशन किया गया था। इस कार में 453 bhp की पावर देने वाला 6.75-लीटर V12 इंजन दिया गया है। (Photo Source: rolls-roycemotorcars.com) -
Mercedes-Maybach Exelero
मर्सिडीज-मेबैक एक्सेलेरो के अल्ट्रा हाई-परफॉरमेंस कार है, जो 690bhp ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V12 इंजन के साथ आती है। इस कार की कीमत लगभग 54.91 करोड़ रुपये है। यह कार 4.4 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ती है और 349 किमी/घंटा की टॉप-स्पीड पर पहुंच सकती है। (Photo Source: maybach.com) -
Lamborghini Veneno
इस कार को साल 2013 के जिनेवा मोटर शो में पहली बार पेश किया गया था। लैम्बोर्गिनी कंपनी की इस सुपरकार की कीमत करीब 45 करोड़ रुपये है। यह कार 6.5-लीटर V12 इंजन के साथ आती है, जो 740 bhp की पावर देता है। यह कार 3 सेकेंड से भी कम समय में 0 से 100 की रफ्तार पकड़ सकती है, जो इसे दुनिया की सबसे शक्तिशाली हाइपरकार्स में से एक बनाती है। (Photo Source: lamborghini.com) -
Koenigsegg CCXR Trevita
कोएनिगसेग CCXR ट्रेविटा उन कारों में से एक कार है जिसके सिर्फ 3 पीस बनाए गए हैं। इस कार की कीमत 35 करोड़ रुपये है। यह कार 2.9 सेकेंड में 100 किमी की रफ्तार पकड़ सकती है। इसकी स्पीड तकरीबन 402 किमी प्रति घंटा है। (Photo Source: koenigsegg.com) -
Bugatti Veyron Mansory Vivere
बुगाटी वेरॉन मैन्सरी विवेरे 21वीं सदी की सबसे शानदार सुपरकारों में से एक है। 2005 में लॉन्च होने वाली इस कार की कीमत 30 करोड़ रुपये है। इसके इंजन की पावर 1200 hp है और यह 406 किमी प्रति घंटे की टॉप-स्पीड पर चल सकती है। (Photo Source: mansory.com)
(यह भी पढ़ें: क्रिसमस सेलिब्रेशन को बनाना है मजेदार तो भारत के इन शहरों में घूमने का बना लें प्लान)
