-
ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म पर कई ऐसी वेब सीरीज हैं जिनको लोगों का खूब प्यार मिला। कुछ वेब सीरीज को लोगों ने बार-बार देखा। आईएमडीबी (IMdb) पर भी इन सीरीज को बहुत अच्छी रेटिंग मिली हैं। आइए जानते हैं कहां हुई थी इन 7 चर्चित वेब सीरीज की शूटिंग:
-
Aranyak: रवीना टंडन की वेब सीरीज आरण्यक को लोगों ने खूब पसंद किया था। आरण्यक की शूटिंग हिमाचल प्रदेश के सिरोनाह में हुई थी। शूटिंग के दौरान इस जगह पर तापमान शून्य के करीब हुआ करता था।
-
Arya: सुष्मिता सेन स्टारर आर्या की शूटिंग राजस्थान के जयपुर में हुई थी।
-
The Silent Sea: सस्पेंस से भरपूर वेब सीरीज द साइलेंट सी की शूटिंग सियोल में हैन नदी के पास हुई थी। बता दें कि सियोल एशिया का सबसे बड़ा प्रोडक्शन हब है।
-
Money Heist: नेटफ्लिक्स की पॉपुलर वेब सीरीज मनी हाइस्ट की शूटिंग स्पेन में हुई थी। इसके अलावा सीरीज के कुछ हिस्सों को पनामा, थाईलैंड और इटली में भी शूट किये गए थे।
-
Stranger Things:वेब सीरीज स्ट्रेंजर थिंग्स को अमेरिका के अटलांटा और जॉर्जिया में शूट किया गया था। सीरीज के कुछ सीन अटलांटा से करीब घंटे भर की दूरी पर मौजूद जैकोन में भी शूट हुए थे।
-
Emili In Paris: एमिली इन पेरिस की शूटिंग पेरिस के सबसे खूबसूरत कस्बे में वाइलफ्रेंचे में की गई थी। फ्रांस के दूसरे शहरों में भी इसके अंश फिल्माए गए थे।
-
Breaking Bad: 16 एमी अवार्ड्स जीतने वाली वेब सीरीज ‘ब्रेकिंग बैड‘ की शूटिंग न्यू मेक्सिको के अल्बकरीक में हुई थी