-
Oommen Chandy Death: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमान चांडी का मंगलवार (18 जुलाई) को निधन हो गया। चांडी 2019 से ही कैंसर से पीड़ित थे। हालांकि कैंसर का पता चलने के बाद भी वह इलाज के साथ राजनीति में सक्रिय रहे। चांडी को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में हिस्सा लेते भी देखा गया था। (All Photos: Oommen Chandy facebook)
-
ओमान चांडी केरल की राजनीति का बड़ा नाम रहे हैं। वह दो बार राज्य के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर काबिज हुए।
-
चांडी पहली बार 2004 से 2006 तक मुख्यमंत्री रहे और फिर उसके बाद उन्होंने 2011 में सीएम की कुर्सी संभाली और 5 साल का कार्यकाल पूरा किया।
-
ओमान चांडी 1970 से 2023 तक केरल के पुथुपल्ली से चुनकर विधानसभा पहुंचते रहे। 53 सालों के राजनीतिक करियर के बावजूद ओमान चांडी के पास अपने नाम पर ना तो कोई घर था ना कोई गाड़ी।
-
साल 2021 में ओमान चांडी ने चुनाव आयोग को जो हलफनामा दिया था उसके मुताबिक उनके पास करीब 4.5 करोड़ रुपये की कुल चल और अचल संपत्ति थी।
-
चांडी ने बताया था कि उनके पास त्रिवेंद्रम में एक घर है जो उनकी पत्नी के नाम है। वहीं स्विफट कार भी उनकी वाइफ के ही नाम है।
-
चांडी के नाम पर अचल संपत्ति के मामले में एक खेत था। वह उसपर खेती करवाते थे।
-
चांडी अपने पीछे पत्नी मरियम्मा औऱ तीन बच्चों को छोड़ गए हैं।