-  

अक्षय कुमार स्टारर फिल्म OMG 2 रिलीज से पहले ही काफी चर्चा में है। फिल्म को लेकर जहां कई फैंस एक्साइटेड हैं तो वहीं कुछ लोगों ने फिल्म पर आपत्ति भी जताई है। फिल्म कई दिनों तक सेंसर बोर्ड के पास अटकी रही थी।
 -  
सेंसर बोर्ड ने फिल्म के निर्माताओं से कुछ सीन हटाने या फिर दोबारा शूट करने के लिए कहा। निर्माताओं ने सेंसर बोर्ड की मानी और दोबारा से भेजा। सेंसर बोर्ड ने फिल्म को हरी झंडी तो दे दी लेकिन ए सर्टिफिकेट के साथ।
 -  
वैसे अक्षय कुमार की ये पहली फिल्म नहीं है जिसे सेंसर बोर्ड की तरफ से A सर्टिफिकेट मिला हो। इससे पहले भी अक्षय की कई मूवीज को ए सर्टिफिकेट मिला था। आइए डालते हैं ऐसी ही पांच फिल्मों पर एक नजर:
 -  
अक्षय कुमार, मधु और अमरीश पुरी स्टारर 1994 की फिल्म ऐलान को भी सेंसर बोर्ड ने A सर्टिफिकेट के बाद ही रिलीज के लिए भेजा था।
 -  
साल 1996 में आई फिल्म सपूत को भी ए सर्टिफिकेट मिला था। दरअसल सेंसर बोर्ड ने कुछ एक्शन सीन्स के कारण अक्षय कुमार की इस फिल्म को ये सर्टिफिकेट दिया था।
 -  
1996 में ही अक्षय कुमार, रवीना टंडन और रेखा स्टारर खिलाड़ियों का खिलाड़ी भी ए सर्टिफिकेट के साथ ही रिलीज हो पाई थी। फिल्म में अक्षय और रेखा के बीच कुछ बोल्ड सीन फिल्माए गए थे।
 -  
साल 1999 में आई अक्षय कुमार की फिल्म जुल्मी भी ए सर्टिफिकेट के साथ रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अक्षय के साथ उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना ने काम किया था। हालांकि तब दोनों की शादी नहीं हुई थी।
 -  
2011 में अक्षय की फिल्म देसी बॉयज को भी सेंसर बोर्ड ने रिलीज के लिए ए सर्टिफिकेट थमाया था।
 -  
बता दें कि ओएमजी 2 11 अगस्त को रिलीज हो रही है। इस फिल्म की टक्कर सनी देओल की गदर 2 से होनी है। गदर 2 भी 11 अगस्त को ही रिलीज होगी।