-
एंटरटेनमेंट के पावर हाउस यानि बिग बॉस के घर में इन दिनों वायरल वीडियो वार चल रहा है। इसके चलते घर में एक से एक सीन देखने को मिल रहे हैं। इनमें से एक ये रहा जब राहुल देव ओम स्वामी बने नजर आए।
-
स्वामी बनकर भाषण देने के बाद गौरव और बानी उन्हें उठाकर बाहर लेजाते दिखे।
-
शो का दूसरा हाई प्वाइंट तब रहा जब गौरव और बानी बाथ टब में उतरे।
-
गौरव और बानी एक दूसरे को किस करने की एक्टिंग कर रहे थे।
-
शो पर अच्छे दोस्त बने गौरव और बानी को इस तरह देखकर सनी भी काफी हैरान दिखीं।
-
जब गौरव और बानी बाथ टब में उतरे थो स्वामी जी कहां पीछे हटने वाले थे। स्विमिंग पूल के बाद स्वामी मोना और लोपा के साथ बाथ टब में उतरे।
-
लोपा ने स्वामी जी को हॉट कहा तो स्वामी बोले इसलिए ही तो मुझे आप जैसी हॉट सुंदरियां मिल रही हैं।
