-
BSEB Bihar 10th 12th Result: बिहार 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजों का विद्यार्थी इंतजार कर रहे हैं और जल्द ही उनका इंतजार खत्म होने वाला है। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की ओर से परीक्षा के नतीजे घोषित करने की तैयारी अंतिम चरण में है और जल्द ही परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए जाएंगे।
-
BSEB Bihar 10th 12th Result: परीक्षा के नतीजे घोषित होने की तारीख को लेकर अलग अलग रिपोर्ट सामने आ रही है। इसी बीच बोर्ड के चेयरमैन ने जनसत्ता डॉट कॉम को बताया कि परीक्षा के नतीजे मई के आखिरी महीने में या जून के पहले हफ्ते में जारी किए जाएंगे।
-
BSEB Bihar 10th 12th Result: हालांकि इससे पहले खबरें आ रही थीं कि परीक्षा के नतीजे 20 मई तक जारी किए जा सकते हैं, लेकिन अभी परीक्षा के नतीजे घोषित होने में थोड़ा वक्त लगेगा। पिछले साल टॉपर्स घोटाले को लेकर चर्चा में आया बिहार बोर्ड इस बार निष्पक्ष फैसले घोषित करने की हरसंभव कोशिश कर रहा है।
-
BSEB Bihar 10th 12th Result: वहीं बिहार बोर्ड ने हाल ही में एक विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा था कि कुछ लोग उम्मीदवारों को फोन कॉल करके नंबर बढ़ाने के लिए पैसे मांग रहे हैं, जो कि गलत है। ऐसा कोई फोन आने पर उम्मीदवारों को पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए कहा गया है।
-
BSEB Bihar 10th 12th Result: बता दें कि 12वीं बोर्ड परीक्षा में 13 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया था और दसवीं की परीक्षा 16 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे। 12वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी तक करवाया गया था, जबकि दसवीं की परीक्षा 12 मार्च तक करवाई गई थी।
-
BSEB Bihar 10th 12th Result: परीक्षा के नतीजे जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और उसके बाद परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद तय प्रक्रिया को फॉलो करते हुए अपने नतीजे देख लें। उम्मीदवार अपने नतीजों का प्रिंट- आऊट भी ले सकते हैं।