-
TMC MP Nusrat Jahan Wedding: तुर्की की राजधानी इस्तांबुल में टीएमसी सांसद और बंगाली एक्ट्रेस नुसरत जहां कोलकाता के कारोबारी निखिल जैन के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं। यह एक प्राइवेट वेडिंग थी, जिसमें नुसरत और निखिल के परिवार वाले और कुछ करीबी दोस्त ही शामिल हुए। 19 जून को दोनों ने हिंदू रीति-रिवाज से शादी की। नुसरत और उनके पति निखिल ने शादी की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं। शादी के दौरान नुसरत ने सुर्ख लाल रंग का जड़ाऊ लहंगा पहना और व्हाइट कलर की शेरवानी में निखिल नजर आए। शादी की लोकेशन देखकर लगता है कि यह वेडिंग इस्तांबुल के किसी हेरिटेज में संपन्न हुई है। इस शाही शादी में पश्चिम बंगाल के जाधवपुर से टीएमसी सांसद और बंगाली एक्ट्रेस मिमि चक्रवर्ती भी पहुंची, जो कि नुसरत की बेस्ट फ्रेंड हैं। मिमि अपनी दोस्त की शादी में चार दिन पहले ही तुर्की पहुंच गई थीं। उनके अलावा नुसरत के एक और खास दोस्त स्वराज परख भी यहां पहुंचे हैं। स्वराज ने भी नई दुल्हन के साथ तस्वीर शेयर कर उन्हें बधाई दी। आप भी देखिए नुसरत-निखिल की शादी की तस्वीरें: (All Pics- Instagram)
-
जानकारी के मुताबिक शादी के दौरान बशीरहाट लोकसभा सीट की सांसद नुसरत ने जाने-माने फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी का डिजाइन किया हुआ लहंगा पहना था।
-
नुसरत और निखिल पहली बार कोलकाता में दुर्गा पूजा के दौरान मिले थे। पहली मुलाकात में ही दोनों की दोस्ती गहरी हो गई और फिर यही दोस्ताना प्यार में बदल गया।
-
रिलेशन में आने के बाद दोनों ने शादी का फैसला लिया और अब हमेशा के लिए एक-दूजे के हो गए।
-
तुर्की से वापस आने के बाद नुसरत और निखिल कोलकाता में रिसेप्शन पार्टी देंगे।
-
अपने खास दोस्त स्वराज के साथ नुसरत।
-
मिमि चक्रवर्ती और नुसरत जहां। दोनों का राजनीति में एक साथ आगमन हुआ है ।