-
पंचनामा गर्ल के नाम से मशहूर एक्ट्रेस नुशरत भरूचा (Nushrat Bharucha) आए दिन चर्चा में रहती हैं। सोशल मीडिया में वो अकसर अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचती हैं। तस्वीरें उनके फैंस को पसंद आती हैं तो कई बार उन्हें सोशल मीडिया ट्रोलिंग का शिकार भी होना पड़ता है। हाल ही में एक बार फिर से ऐसा ही कुछ हुआ। हालांकि कपड़ों को लिए ट्रोल करने वालों को नुशरत भरूचा ने जवाब दिया है। ( All Photos: Nushrat Bharucha Instagram )
-
पंचनामा गर्ल के नाम से मशहूर एक्ट्रेस नुशरत भरूचा (Nushrat Bharucha) आए दिन चर्चा में रहती हैं। सोशल मीडिया में वो अकसर अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचती हैं। तस्वीरें उनके फैंस को पसंद आती हैं तो कई बार उन्हें सोशल मीडिया ट्रोलिंग का शिकार भी होना पड़ता है। हाल ही में एक बार फिर से ऐसा ही कुछ हुआ। हालांकि कपड़ों को लिए ट्रोल करने वालों को नुशरत भरूचा ने जवाब दिया है। ( All Photos: Nushrat Bharucha Instagram )
-
दरअसल कुछ दिनों पहले नुशरत भरूचा ने बेहद बोल्ड ड्रेस में अपनी ये तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थीं।
-
नुशरत ने ये ड्रेस फिल्मफेयर अवार्ड्स के कर्टेन रेजर में पहनी थी।
-
नुसरत की ड्रेस काफी बोल्ड थी जो एक तरफ से कमर तक स्लिट थी और इससे उनका पूरा पैर और उसका टैटू दिखाई दे रहा था।
-
नुशरत भरूचा की इस बोल्ड ड्रेस पर लोगों ने उन्हें खूब ट्रोल किया था। अब नुशरत ने ट्रोल्स पर चुप्पी तोड़ी है।
मीडिया से बात करते हुए नुशरत ने कहा- हमारे देश में सभी के पास फ्रीडम ऑफ स्पीच है और इसलिए जो लगता है, वह बोल देता है। ठीक जैसे अन्य लोगों की अपनी एक राय होती है ठीक उसी तरह से वह जो पहनना चाहती हैं, यह उनका अधिकार है। -
नुशरत ने आगे कहा कि अगर यह ड्रेस फिट नहीं होती या ठीक नहीं लगती तो वह कभी इसे नहीं पहनतीं और इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि वह ड्रेस कितनी बोल्ड है।
-
नुशरत ने यह भी कहा कि उन्हें नहीं लगता है कि लोग उनकी तारीफ करेंगे या यह बात चर्चा का विषय बनेगी। इसलिए उन्हें इस तरह के किसी भी कॉमेंट की कोई चिंता नहीं है।
