-
मुकेश अंबानी भारत के सबसे अमीर आदमी हैं और उनके पास लग्जरी कारों का एक बड़ा कलेक्शन भी है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में दुनिया की सबसे महंगी कार किसके पास है? चलिए आपको उस शख्स के बारे में बताते हैं जिसके पास दुनिया की सबसे महंगी कार है। इस शख्स का नाम वीएस रेड्डी। (Photo Source: British Biologicals/Facebook)
-
वीएस रेड्डी सबसे बड़ी मेडिकल न्यूट्रिशन मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी ब्रिटिश बायोलॉजिकल्स के मालिक हैं, जिनके पास दुनिया की सबसे महंगी कार बेंटले मल्सैन ईडब्ल्यूबी सेंटेनरी एडिशन है। इस कार की कीमत 14.5 करोड़ रुपये है। (Photo Source: @evoIndia/Twitter)
-
रेड्डी की यह स्पेशल ए़़डिशन लग्जरी कार बेंटले के स्पेशल और एक्सपेंसिव माडल्स में से एक है। कंपनी ने केवल इसकी 100 गाड़ियां ही बनाई है, जिनमें से एक भारत में वीएस रेड्डी के पास है। (Photo Source: British Biologicals/Facebook)
-
इस कार में 6.75 लीटर 8 इंजन है जो 506 हॉर्स पावर और 1020 NM टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। यह कार 5.5 सेकेंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 296 किमी प्रति घंटे है। इस कार में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 12.3 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और पावर-एडजस्टेबल सीट जैसे कई एडवांस फीचर्स भी हैं। (Photo Source: @evoIndia/Twitter)
-
वहीं, बात करें वीएस रेड्डी की तो उनके लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक, वह बेंगलुरु, कर्नाटक में रहते हैं। उन्होंने 52 राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार जीते हैं। वह ब्रिटिश बायोलॉजिकल के एमडी होने के साथ-साथ संस्थापक भी हैं। (Photo Source: British Biologicals/Facebook)
-
ब्रिटिश बायोलॉजिकल वेबसाइट के अनुसार, यह एक शोध-आधारित हेल्थकेयर न्यूट्रास्युटिकल कंपनी है जिसे ‘द प्रोटीन पीपल’ के नाम से जाना जाता है। इस कंपनी में बनने वाले प्रोडक्ट्स बाल चिकित्सा, डायाबिटीज, स्त्री रोग, हृदय रोग, हेपेटाइटिस और वृद्धावस्था पोषण में इस्तेमाल किए जाते हैं। (Photo Source: British Biologicals/Facebook)
-
यह कंपनी भारत की सबसे बड़ी मेडिकल न्यूट्रीशन मैन्युफैंक्चरिंग कंपनी मानी जाती है जिसकी स्थापना 1988 में हुई थी। यह कंपनी इंटरनेशनल बाजार में भी अपनी पहुंच बनाने में लगी हुई है। (Photo Source: British Biologicals/Facebook)
(यह भी पढ़ें: 6 साल बाद साथ आए कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर, इस वजह से टूट गई थी दोनों की जोड़ी)