-
दुनिया की कई टॉप कंपनियां आज जिस तरह के प्रोडक्ट्स के लिए जानी जाती हैं, वे अपने शुरुआती दिनों में कुछ अलग तरह के प्रोडक्ट्स का निर्माण करती थीं। जैसे Nokia, जो आज एक जानी-मानी मोबाइल फोन कंपनी है, अपने शुरुआती दिनों में टॉयलेट पेपर बनाती थी। इसी तरह Lamborghini, जो आज एक लग्जरी कार कंपनी है, अपने शुरुआती दिनों में ट्रैक्टर बनाती थी। चलिए जानते हैं कुछ ऐसी कंपनियों के बारे में जो शुरुआत में अब की तुलना में बिल्कुल अलग प्रोडक्ट बनाती थीं।
-
Samsung – ग्रॉसरी स्टोर
(Photo Source: samsung.com) -
Nokia – टॉयलेट पेपर
(Photo Source: @nokia/instagram) -
Apple – कंप्यूटर गेम
(Photo Source: Apple/Facebook) -
Lamborghini – ट्रैक्टर
(Photo Source: Lamborghini.com) -
Amazon – ऑनलाइन बुकस्टोर
(Photo Source: @amazon/instagram) -
Sony – इलेक्ट्रिक राइस कुकर
(Photo Source: Sony/Facebook) -
LG – फेस क्रीम
(Photo Source: @lg_global/instagram) -
BMW – एयरक्राफ्ट इंजन
(Photo Source: @bmw/instagram) -
Toyota – ऑटोमेटिक लूम
(Photo Source: Toyota/Facebook) -
Colgate – साबुन और मोमबत्ती
(Photo Source: Indian Express)
(यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17: कोई 10वीं फेल तो किसी ने किया ग्रेजुएशन, जानिए कितने पढ़े-लिखे हैं बिग बॉस के ये कंटेस्टेंट)
