
NIkita Thukral: निकिता ठुकराल मनोरंजन जगत का चर्चित नाम रही हैं। साल 2002 से अब तक वह एक्टिव हैं। हालांकि उनके जावन ने काफी उतार चढ़ाव भी देखे। साल 2011 में एक शादीशुदा एक्टर संग अफेयर ने उनका ग्राफ ऐसा गिराया कि करियर लगभग बर्बाद हो गया। आइए जानें निकिता ठुकराल से जुड़ी कुछ बातें: -
निकिता ने साल 2002 में साउथ फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। उन्होंने कन्नड़, मलयालम, तमिल और तेलुगू सिनेमा में खूब नाम कामाया।
-
साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अदाकारी से लोगों का दिल जीतने वालीं निकिती मूल रूप से पंजाबी हैं। उनका जन्म महाराष्ट्र में हुआ। (यह भी पढ़ें: शादीशुदा मर्दों से दिल लगा बैठीं ये 6 एक्ट्रेसेज, किसी का हुआ तलाक तो किसी को छोड़ गई पत्नी )
-
निकिता ने साउथ के लगभग सभी बड़े सुपरस्टार्स के साथ काम किया। लेकिन उनकी एक गलती ने उनके सक्सेसफुल करियर को बर्बाद कर दिया। (यह भी पढ़ें: दूसरी पत्नी बन शादीशुदा मर्दों संग बसाया घर, इन 5 एक्ट्रेस पर सौतन ने लगाए थे घर तोड़ने के आरोप )
-
दरअसल निकिता का नाम साउथ सुपरस्टार टी दर्शन संग जुड़ा। दर्शन शादीशुदा थे। उनके अफेयर की खबर उनकी पत्नी को हुई तो उन्होंने हंगामा मचा दिया। दर्शन की पत्नी ने अपने पति पर यौन हिंसा का आरोप लगाया और उसके लिए निकिता को दोषी बताया । (यह भी पढ़ें: शादीशुदा मर्दों के प्यार में भूलीं सब कुछ, उनकी तीसरी या चौथी पत्नी बन खुश हैं ये एक्ट्रेसेज )
-
निकिता पर फिल्म असोसिएशन ने 3 साल के लिए बैन लगा दिया। हालांकि सालभर बाद ही यह बैन हटा लिया गया। तब तक बहुत देर हो चुकी थी। निकिता लोगों की नजर में विलेन बन गई थीं। (यह भी पढ़ें: इन 5 हिंदू एक्ट्रेसेज ने चुना था मुस्लिम पति, शादीशुदा जिंदगी नहीं रही सफल, हो गया तलाक )
-
एक के बाद एक फिल्में फ्लॉप होने लगीं। करियर को बर्बादी के कगार पर पहुंचता देख निकिता ने शादी रचा ली। शादी के बाद जब वह प्रेग्नेंट हुईं तो उन्होंने फिल्मों को अलविदा कह दिया। (यह भी पढ़ें: अवैध संबंधों के कारण इस एक्ट्रेस पर फिल्म इंडस्ट्री ने लगा दिया बैन )
-
Photos: Social Media