-
शादी के लम्हे सबसे खूबसूरत पल होते हैं। सिंगापुर की एक कपल ने सोशल मीडिया पर अपनी वेडिंग एलबम की कुछ फोटोज डाली हैं। (Source: Facebook)
-
ये फोटोज न केवल गलत टाइमिंग के साथ खींचे गए हैं, बल्कि इनमें बेहद खराब कलर फिल्टर का इस्तेमाल भी किया गया है। (Source: Facebook)
-
दुल्हन ने अपनी पसंद की कुछ निराशाजनक तस्वीरें शेयर की हैं। ये फोटोज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं। लोग न केवल इन्हें शेयर कर रहे हैं, बल्कि मजाक भी बना रहे हैं। (Source: Facebook)
-
दुल्हन ने शादी के दिन को कैमरे में सजोने के लिए एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर हायर किया था। हालांकि, उसकी फोटोग्राफी से शायद ही कोई प्रभावित हो। (Source: Facebook)
-
फोटोज में कपल के आड़े टेढ़े चेहरे नजर आ रहे हैं। इसके अलावा, इन्हें बेहद खराब एंगल से भी खींचा गया है। (Source: Facebook)
-
फोटोज को एडिट करने के लिए जिन कलर फिल्टर्स का इस्तेमाल किया गया है, वे भी बेहद खराब हैं। इनकी वजह से तस्वीर में आधे रंग नहीं नजर आते। (Source: Facebook)
-
कुछ तस्वीरों में गेस्ट भी बेहद बोर नजर आते हैं। फेसबुक पर पोस्ट डालने के बाद इसे 20 हजार बार से ज्यादा शेयर किया गया। (Source: Facebook)
-
कुछ फोटो में कपल की रोमांटिक फोटो के बीच गेस्ट भी नजर आते हैं। (Source: Facebook)
-
फोटोग्राफर ने भी अपनी गलती मान ली और उसने कपल को कॉफी पिलाने की पेशकश की। (Source: Facebook)

फोटो डालने वाली महिला का नाम जैकलीन यिंग है। उन्होंने फेसबुक पर लिखा है, ''तो आप क्या करेंगे जब आपको शादी के दिन की फोटोज मिलती हैं और उन्हें देखकर आप खुद को निराशा में घिरा हुआ पाते हैं।''(Source: Facebook) -
फेसबुक के एक ग्रुप केएफसी-काकी फ्रेंडशिप क्लब ने इन तस्वीरों का इस्तेमाल बेहद मजाकिया ढंग से करते हुए कपल का मजाक उड़ाया है। आगे की स्लाइड्स में देखें वेडिंग एल्बम की कुछ अन्य फोटोज (Source: Facebook)
-
(Source: Facebook)
-
(Source: Facebook)
-
(Source: Facebook)
-
(Source: Facebook)
-
(Source: Facebook)