-
दिवाली के बाद सूर्य उपासना का महापर्व छठ कार्तिक शुक्ल की षष्ठी को मनाया जाता है। बिहार-यूपी में छठ पूजा सबसे बड़ा त्यौहार माना जाता है। इस मौके पर दूसरे शहरों या राज्यों में रहने वाले कई प्रवासी अपने घर लौटते हैं। (PTI Photo)
-
ऐसे में दिवाली के बाद भी यूपी-बिहार जाने वाले यात्रियों का रेलवे स्टेशन पहुंचने का सिलसिला जारी है। (PTI Photo)
-
रोजी-रोटी के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों में रहने वाले लोग इस त्योहार को मनाने के लिए अपने घर लौट रहे हैं। (PTI Photo)
-
इसी बीच नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की कुछ तस्वीरें सामने आई है, जिसमें छठ पूजा त्योहार से पहले यात्री अपने घर जाने के लिए ट्रेनों का इंतजार करते नजर आ रहे हैं। (PTI Photo)
-
स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। दिवाली से पहले की तुलना में यात्रियों की संख्या काफी ज्यादा नजर आ रही है। सर और कंधो पर अपना सामान लादे लोगों को धक्का मुक्की का सामना करना पड़ रहा है। (PTI Photo)
-
इस मौके पर हालात ऐसे हैं कि लोगों को ट्रेनों में जगह नहीं मिल रही है। जिन लोगों ने पहले रिजर्वेशन करवाया है उन्हें भी अपनी सीट पर भीड़ का सामना करना पड़ रहा है। (PTI Photo)
-
बता दें, इस साल छठ की शुरुआत 17 नवंबर से हो रही है, जिसका समापन 20 नवंबर 2023 को होगा। यह त्यौहार बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश राज्यों में महत्व रखता है। (PTI Photo)
(यह भी पढ़ें: 4 करोड़ व्यूज के साथ सबसे ज्यादा देखी गई शाहिद कपूर की वेब सीरीज ‘फर्जी’, सबको छोड़ा पीछे)