-
दुनियाभर में अपराध एक बड़ी समस्या है। कई देशों में लूट-पाट, डकैती, और मर्डर जैसी घटनाएं आम हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में एक ऐसा देश भी है, जहां अपराध की दर इतनी कम है कि जेलें खाली पड़ी हैं? जी हां, यूरोप का एक देश, नीदरलैंड (Netherlands), ऐसा ही उदाहरण प्रस्तुत करता है। यहां अपराध दर इतनी कम हो चुकी है कि जेलों को बंद करने तक की नौबत आ गई। (Photo Source: Pexels)
-
बताया जाता है कि साल 2013 में यहां केवल 19 कैदी बचे थे, और 2018 तक आते-आते कई जेलें खाली हो गईं। 2016 की एक रिपोर्ट के अनुसार, डच न्याय मंत्रालय ने अनुमान लगाया था कि अगले कुछ वर्षों में अपराध दर में सालाना 0.9% की गिरावट आएगी। इस वजह से सरकार ने कई जेलों को बंद करने का फैसला कर लिया। (Photo Source: Pexels)
-
जेलें बंद होने का मतलब था कि वहां काम करने वाले करीब 2000 कर्मचारियों की नौकरी पर खतरा मंडराने लगा। इनमें से केवल 700 कर्मचारियों को अन्य सरकारी विभागों में ट्रांसफर किया जा सकता था। लेकिन बाकी लोगों की नौकरियां बचाने के लिए उन्हें एक अनोखा कदम उठाना पड़ा। (Photo Source: Pexels)
-
नीदरलैंड ने अपनी जेल व्यवस्था को बनाए रखने और कर्मचारियों की नौकरियां बचाने के लिए 2017 में नॉर्वे से कैदियों को लाने का फैसला किया। नॉर्वे और नीदरलैंड के बीच हुए समझौते के तहत नॉर्वे के अपराधियों को नीदरलैंड की खाली जेलों में रखा गया। (Photo Source: Pexels)
-
आपको बता दें, नीदरलैंड में कैदियों को सुधारने और उन्हें दोबारा समाज में शामिल करने के लिए कई अनूठे तरीके अपनाए जाते हैं। यहां कैदियों को जेल में बैठाने के बजाय उनसे पढ़ाई, लिखाई और खुले में काम करवाया जाता है। यह न केवल उनकी मानसिक स्थिति को सुधारता है, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर भी बनाता है। (Photo Source: Pexels)
-
वहीं, इनकी देखरेख के लिए एंकल मॉनिटरिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया जाता है। यह एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है, जिसे कैदियों को पहनना अनिवार्य होता है। इससे उनकी लोकेशन पर नजर रखी जाती है। अगर कोई कैदी तय सीमा से बाहर जाता है, तो डिवाइस में लगे रेडियो सिग्नल के जरिए पुलिस को तुरंत सूचना मिलती है। (Photo Source: Pexels)
-
बात करें नीदरलैंड में अपराध कम होने के पीछे के कारणों की तो यहां की शिक्षा प्रणाली लोगों को नैतिकता और सही-गलत की समझ देती है। यहां गरीबी और बेरोजगारी की दर काफी कम है, जिससे अपराध की संभावना घट जाती है। इसके अलावा यहां पुलिस और न्याय प्रणाली बेहद मजबूत है, जिससे अपराधी बच नहीं पाते। वहीं, यहां अपराधियों को सजा के साथ सुधार का मौका दिया जाता है। (Photo Source: Pexels)
(यह भी पढ़ें: बीयर की बोतल का रंग क्यों होता है हरा या भूरा? जानिए इसके पीछे का दिलचस्प कारण)
