-

सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी के बाद से ही लोग सोशल मीडिया में बॉलीवुड के बड़े नामों पर निशाना साध रहे हैं। करण जौहर, सलमान खान, एकता कपूर सहित दूसरे कई बड़े नामों के खिलाफ तो पुलिस में केस भी दर्ज हो चुका है। इन सबके बीच सोशल मीडिया में चल रही बहस से परेशान हो कई सेलेब्स ने इससे दूरी बना ली। इस कड़ी में नया नाम सिंगर नेहा कक्कड़ का जुड़ा है।
-
नेहा कक्कड़ ने अपने आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा, 'मैं माफी चाहती हूं अगर किसी को बुरा लगा हो तो! लेकिन मैं काफी लंबे समय से ऐसा फील कर रही थी और कह नहीं पा रही थी। मैं पूरी कोशिश कर रही हूं कि खुश रहूं लेकिन ऐसा हो नहीं पा रहा है। मैं एक आम इंसान हूं और काफी इमोशनल भी हूं। ये सब मुझे काफी हर्ट करता है लेकिन घबराइए नहीं, मैं ठीक हूं। आप सभी को बेहद प्यार करती हूं।'
-
नेहा कक्कड़ से पहले सोनाक्षी सिन्हा ने भी सोशल मीडिया को अलविदा कह दिया था। उन्होंने ट्विटर अकाउंट डिऐक्टिवेट करने के बाद उसका स्क्रीनशॉट इंस्टाग्राम पर शेयर कर लिखा, 'आग लगे बस्ती में… मैं अपनी मस्ती में! बाय ट्विटर।'
-
सुशांत के निधन के बाद छिड़ी बहस पर साकिब सलीम ने लिखा- ट्विटर, जब हम पहली बार मिले थे, तुम बहुत लवली थे। भावनाओं को व्यक्त करने, नॉलेज पाने और कई चीजाें को समझने का एक बड़ा मंच थे। लेकिन अब लगता है कि सभी नफरत में खो गए हैं और हर कोई एक-दूसरे पर कीचड़ उछालने तैयार है। एक ऐसा जगह जहां लोगों को गाली देना आम है। इसके बाद साकिब ने सोशल मीडिया छोड़ दिया।
-
सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा ने भी ट्विटर बंद कर दिया है। अपने आखिरी ट्वीट में आयुष ने लिखा- 280 अक्षर एक इंसान की परिभाषा बताने के लिए कम हैं लेकिन यही 280 अक्षर फेक न्यूज, नफरत और नेगेटिविटी फैलाने के लिए काफी हैं। इस घिनौनी मानसिकता वाले झुंड का हिस्सा नहीं बनना है… खुदा हाफिज।
-
एक्टर जहीर इकबाल ने अपने आखिरी ट्वीट के तौर पर महज गुड बाय लिखा है। इसी पोस्ट को उन्हों अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है। जहीर को सलमान खान ने ही नोटबुक में मोहनीश बहल की बेटी प्रनूतन के साथ लॉन्च किया था।