-
NEET 2017 Rank List KEAM: कमीश्नर ऑफ एंट्रेंस एग्जाम (सीईई) केरल ने मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए रैंक लिस्ट जारी कर दी है और मेडिकल कॉलेज में एडमिशन राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) के नंबरों के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cee-kerala.org पर जाकर रैंक देख सकते हैं।
-
NEET 2017 Rank List KEAM: सीईई केरल ने नीट रिजल्ट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया खत्म कर दी है और मेरिट लिस्ट भी जारी कर दी है। इस प्रक्रिया के माध्यम से 51066 उम्मीदवारों ने अपने नीट (यूजी) परीक्षा के नतीजे सब्मिट किए हैं।
-
NEET 2017 Rank List KEAM: उम्मीदवारों को लेटेस्ट अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखनी होगी और जनसत्ता डॉट कॉम भी आपको लेटेस्ट अपडेट देता रहेगा।
-
NEET 2017 Rank List KEAM: मेरिट लिस्ट में 45363 उम्मीदवारों को नाम शामिल किया गया है। भारत में छठीं रैंक हासिल करने वाले डेरिक जॉसेफ ने राज्य में पहला स्थान हासिल किया है और उन्होंने 691 अंक हासिल किए हैं।
-
NEET 2017 Rank List KEAM: एमबीबीएस, बीडीएस और कई अन्य मेडिकल कोर्स में एडमिशन लेने के इच्छुक उम्मीदवारों ने कमीश्नर ऑफ एंट्रेंस एग्जाम (सीईई) की वेबसाइट पर सीधे रिजल्ट अपलोड किया था।
-
NEET 2017 Rank List KEAM: राज्य में 15 मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में नीट के जरिए एडमिशन दिया जाएगा। वहीं केरल में कॉलेज फीस को लेकर भी कई अहम कदम उठाए गए हैं। आप भी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक कर रैंक देख लें।
