-
NEET OMR Sheet 2016: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंट टेस्ट-1 और फेज 2 की ओएमआर शीट जारी कर दी हैं। नीट एग्जाम में शामिल होने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट http://www.aipmt.nic.in पर जाकर ओएमआर शीट देख सकते हैं।
-
NEET OMR Sheet 2016: ओएमआर सीट को चैलेंज करने के लिए उम्मदीवारों को 1000 रुपए प्रति चैलेंज के हिसाब से भुगतान करना होगा। इसके लिए 6 अगस्त शाम 5 बजे तक अप्लाई किया जा सकता है।
-
NEET OMR Sheet 2016: बोर्ड ने नीट-1 एक मई को और नीट-2 24 जुलाई को पूरे देश में आयोजित करवाया था। एक बयान में सीबीएसई ने बताया था कि सीबीएसई ने 56 शहरों में 739 सेंटरों पर आयोजित करवाया था। इस एग्जाम के लिए कुल 4,75,785 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक रजिस्ट्रेशन करवाने वाले 90 फीसदी उम्मीदवार एग्जाम में शामिल हुए थे। नीट एग्जाम श्रीनगर में भी शांति से संपन्न हुआ था। यहां 93 फीसदी उम्मीदवारों ने एग्जाम दिया था।
-
NEET OMR Sheet 2016: ऐसे चेक करें ओएमआर सीट- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट http://www.aipmt.nic.in पर जाएं। वहां दिए गए ‘OMR sheet’ लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद एक नया पेज खुलेगा। वहां आपको अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के साथ लॉगिन करना होगा। इसके बाद ओएमआर सीट आपके सामने स्क्रीन पर होगी। अपनी ओएमआर सीट को सेव करके प्रिंट निकाल लें।
-
NEET OMR Sheet 2016: 3 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में दोबारा से एग्जाम करवाने के लिए याचिका दायर की गई थी। याचिका कथित रूप से 24 जुलाई को पेपर लीक होने की रिपोर्ट के आधार पर की गई थी। हालांकि, सीबीएसई ने पेपर लीक होने की ऐसी किसी भी खबर का खंडन किया है। सीबीएसई का कहना है कि जब्त किए गए पेपर और नीट-2 के ऑरिजिनल पेपर बिल्कुल अलग थे।
-
NEET OMR Sheet 2016: सीबीएसई नीट 1 और नीट 2 का कम्बाइंड रिजल्ट 17 अगस्त को जारी करेगा।