-
Neeraj Chopra: हरियाणा के नीरज चोपड़ा टोक्यो ओलिंपिक में एथलेटिक्स में देश के लिए मेडल जीतने वाले पहले एथलीट हैं। उन्होंने फाइनल में 87.58 मीटर जेवलिन थ्रो कर गोल्ड मेडल जीता। यह उनका पहला ही ओलिंपिक था। गोल्ड मेडल की जीत के साथ ही नीरज चोपड़ा से जुड़े कई वीडियो और इंटरव्यू सोशल मीडिया में वायरल होने लगे थे। ऐसा ही एक वीडियो है जिसने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है।
-
नीरज चोपड़ा का एक वीडियो है जो कुछ सालों पहले का है। इसमें नीरज किसी इवेंट में बैठे दिखाई दे रहे हैं। (यह भी पढ़ें: धर्म की दीवार तोड़ इन 5 मुस्लिम क्रिकेटर्स ने हिंदू लड़की से किया निकाह, जानिए किसके कितने बच्चे )
-
तब नीरज चोपड़ा के बाल काफी लंबे थे। नीरज से उस इंवेंट के होस्ट ने उनके लंबे बालों से जुड़ा सवाल पूछ लिया। ( नीरज चोपड़ा इन दो एक्टर्स में देखते हैं अपनी छवि, अक्षय कुमार ने ‘गोल्डन बॉय’ के लिए कहा कुछ ऐसा )
-
नीरज चोपड़ा से पूछ लिया गया कि उन्हें लंबे बाल रखने की प्रेरणा कहां से मिली है। उनके रोल मॉडल शाहरुख खान हैं या महेंद्र सिंह धोनी? (यह भी पढ़ें: जब योगी के फैसले से दुखी BJP नेता ने अखिलेश से लगाई थी गुहार, 50 हजार रु का था मामला )
-
नीरज चोपड़ा पहले तो इस सवाल पर मुस्कुराए और फिर अपने जवाब में कहा कि उनके रोल मॉडल ना तो शाहरुख हैं और ना ही धोनी। नीरज चोपड़ा ने कहा कि मुझे खुद को लंबे बाल रखना पसंद है इसलिए रखता हूं। (यह भी पढ़ें: 23 साल के नीरज चोपड़ा मां-बाप की मर्जी से ही करेंगे ब्याह, जानिए शादी को लेकर क्या है प्लान )
-
नीरज का कहना था कि मैं अपने कंधे पर सिर्फ जेवलिन का भार लेकर इस ओलम्पिक में शामिल होना चाहता हूं। नीरज चोपड़ा की मेहनत और लगन रंग लाई। (यह भी पढ़ें: ‘भाई हिंदी में पूछ ले..’, जब अंग्रेजी में सवाल पूछ रहे एंकर की नीरज चोपड़ा ने बदलवा दी भाषा )
-
फोटोज- नीरच चोपड़ा फेसबुक पेज
