-
ईशा अंबानी की शाही शादी में क्रिकेट से लेकर बॉलीवुड और उद्योग जगत की तमाम हस्तियां रॉयल अंदाज में नजर आईं। जहां दीपिका, ऐश्वर्या, माधुरी, रेखा, अंजिल अंबानी, गीता बसरा, गौरी खान जैसी सेलेब्स ट्रेडिशनल अंदाज में दिखीं तो वहीं प्रियंका, कियरा आडवाणी, जैकलीन, जान्हवी, खुशी, आलिया मॉडर्न कॉम्बिनेशन में ग्लैमरस नजर आईं। बच्चन परिवार में ऐश्वर्या, अभिषेक, अराध्या, जया संग अमिताभ बच्चन भी अलग रुतवे में दिखाई दिए। इस रॉयल वेडिंग में सभी ने खुद को बेहतर से बेहतर दिखाने की कोशिश की। मीडिया फोटोग्राफर्स ने वैसे तो सभी सेलेब्स को अपने कैमरे में कैद किया लेकिन एक स्टार किड पर इनकी निगाहें ज्यादा देर तक ठहरी रहीं। यह स्टार कोई और नहीं बल्कि नव्या नवेली नंदा थी, जिन पर फोटोग्राफर्स ने गौर फरमाया और कैमरे में कैप्चर किया। (All Pics- Instagram)
बता दें कि नव्या नवेली नंदा ने इस शाही शादी में जाने को लेकर खुद के लिए न ही कोई डिजाइनर लहंगा बुक किया और न ही कोई गॉर्जियस गाउन। मीडिया सूत्रों की मानें तो नव्या ने इस दौरान अपनी नानी जया बच्चन की साड़ी पहनी थी। साड़ी के साथ उन्होंने खुद को ओरिजनल गोल्ड और डायमंड की ज्वैलरी से मेकओवर किया। -
हो सकता है कि नव्या ने इस फंक्शन में खुद को बाकी स्टार किड से अलग दिखाने के लिए साड़ी पहनना बेहतर समझा हो। जो भी हो नव्या नानी की साड़ी में परफेक्ट लग रही थीं।
-
नव्या इस दौरान अपने नाना, नानी अमिताभ- जया और मां श्वेता संग पहुंची। दूसरे स्टार किड की तरह नव्या ने मीडिया फोटोग्राफर्स को कुछ खास पोज नहीं दिए। कैमरे की निगाहों से वह खुद को बचातीं दिखीं। जैसा कि आप तस्वीर में देख सकते हैं।
नव्या की यह तस्वीर शादी में शिरकत करने से पहले की है। जब वह अपने परिवार संग ईशा की शादी में जाने के लिए तैयार थीं। -
समारोह के दौरान नव्या ने अपने नानी-नानी के साथ ही पोज दिया। न ही वह जाह्नवी संग दिखीं और न ही अपने पुराने दोस्तों के साथ चिल करते नजर आईं।
-
बीते माह ही नव्या न्यूयॉर्क से भारत आई हैं। अपने पढ़ाई के चलते काफी लंबे समय से नव्या सुर्खियों से भी गायब हैं और अब सोशल मीडिया पर भी बहुत कम एक्टिव रहती हैं।
-
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन भी बेटी आराध्या के साथ पहुंचे।
