-
जल्द ही पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमिटी के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के बेटे करण शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। सिद्धू ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर होने वाली बहू की फोटो शेयर की है। (Source: @navjotsinghsidhu/instagram)
-
फोटो शेयर करते हुए सिद्धू ने कैप्शन में लिखा, “मेरे बेटे ने अपनी मां की इच्छा को पूरा किया है। दुर्गा-अष्टमी के पावन दिन पर मां गंगा की गोद में एक नई शुरुआत हो रही है।” (Source: @navjotsinghsidhu/instagram)
-
सिद्धू ने आगे लिखा, “मैं सभी का परिचय हमारी बहू इनायत रंधावा से करवाना चाहता हूं। दोनों ने एक-दूसरे को ‘प्रॉमिस बैंड’ बांधे हैं।” (Source: @navjotsinghsidhu/instagram)
-
सिद्धू के बेटे करण सिद्धू ने गंगा किनारे पूरे परिवार की मौजूदगी में इनायत रंधावा से सगाई की है। (Source: @navjotsinghsidhu/instagram)
-
बता दें, सिद्धू की होने वाली बहू इनायत रंधावा पटियाला की रहने वाली हैं। इनायत रंधावा पटियाला के जाने माने नाम मनिंदर रंधावा की बेटी हैं। मनिंदर रंधावा आर्मी में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। (Source: @karan.sidhu.5836/instagram)
-
फिल्हाल, मनिंदर रंधावा पंजाब डिफेंस सर्विस वेल्फेयर डिपार्टमेंट में डिप्टी डायरेक्टर के पद पर सेवाएं दे रहे हैं। (Source: @karan.sidhu.5836/instagram)
-
बात करें सिद्धू के बेटे करण की तो साल 2018 में में करण सिद्धू को पंजाब सरकार में असिस्टेंट एडिशनल एडवोकेट जनरल नियुक्त किया गया था। (Source: @karan.sidhu.5836/instagram)
-
मगर विपक्षी दलों से मिल रही नकारात्मक प्रतिक्रिया के बाद नवजोत सिंह सिद्धू पीछे हट गए और मीडिया से कहा कि करण इस पद को स्वीकार नहीं करेंगे। (Source: @karan.sidhu.5836/instagram)
-
करण ने एमिटी यूनिवर्सिटी से एलएलबी करने के बाद न्यूयॉर्क के बेंजामिन एन कार्डोजो स्कूल ऑफ लॉ से कानून में लॉ डिग्री प्राप्त की है और वह एक लॉयर हैं। (Source: @karan.sidhu.5836/instagram)
-
वहीं, करण और इनायत कब शादी के बंधन में बंधेंगे इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। (Source: @karan.sidhu.5836/instagram)
(यह भी पढ़ें: किसी ने पेट में मारी स्टेपलर पिन तो कोई रहा 600 दिनों तक घर में बंद, जब रोल के लिए एक्टर्स ने पार की हदें)
