-
कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए हिमाचल प्रदेश पहुंचे। उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। (Source: Navjot Singh Sidhu/Facebook)
-
हिमाचल पहुंचने के बाद उन्होंने पहले अपनी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू का बर्थडे मनाया। इसके बाद वह हिमाचल प्रदेश के पालमपुर के चाय बागान पहुंचे। (Source: Navjot Singh Sidhu/Facebook)
-
इसके बाद नवजोत सिंह सिद्धू परिवार के साथ यहां के मंदिरों में भी दर्शन करने पहुंचे थे। वह कांगड़ा के चामुण्डा देवी सिद्धपीठ भी दर्शन करने पहुंचे थे। (Source: Navjot Singh Sidhu/Facebook)
-
यहां की तस्वीरें शेयर करते हुए सुद्धू ने कैप्शन में लिखा, “माता सती की ऊर्जा से रोम रोम प्रफुल्लित हो उठा, हिमाचल में मां चामुण्डा देवी सिद्धपीठ के दिव्य दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इंसान के अज़म और हिम्मत का जब दूर किनारा होता है। तूफ़ां में डूबी कश्ती का भगवान सहारा होता है।” (Source: Navjot Singh Sidhu/Facebook)
-
यहां पहुंचकर उन्होंने अपने परिवार के साथ खूब इंजॉय किया। अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर उन्होंने कुछ तस्वीरें शेयर की है और कैप्शन में लिखा, “लाइफ के ब्राइटर साइड को देखना लाखों डॉलर के बराबर है। पालमपुर के चाय बागानों में ताजी हवा, स्वच्छ झरने का पानी, टॉक्सिक चीजों से रहित सब्जियाँ।” (Source: Navjot Singh Sidhu/Facebook)
-
इसके बाद सिद्धू हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला के बैजनाथ उपमंडल में स्थित ऐतिहासिक शिव मंदिर में पहुंचे। (Source: Navjot Singh Sidhu/Facebook)
-
इस दौरान की तस्वीरें शेयर करते हुए सिद्धू ने कैप्शन में लिखा, “बैजनाथ में दिव्य ‘आत्म-लिंग’ के साथ एकरूपता में परमानंद की अनुभूति जो गूंजती रहती है- सारी सृष्टि एक है।” (Source: Navjot Singh Sidhu/Facebook)
-
हिमाचल घूमने के बाद सिद्धू ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और हिमाचल प्रशासन दिनेश बुटेल को अपने आतिथ्य के लिए धन्यवाद कहा है। (Source: Navjot Singh Sidhu/Facebook)
-
आपको बता दें, सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू की कैंस की दूसरी स्टेज का अभी कुछ समय पहले ही ऑपरेशन हुआ था। (Source: Navjot Singh Sidhu/Facebook)
-
सिद्धू की रोड रेज मामले में रिहाई से पहले उनका ऑपरेशन हुआ था। रोड रेज के मामले में एक साल की जेल की सजा हुई थी। (Source: Navjot Singh Sidhu/Facebook)
-
10 महीने जेल में रहने के बाद उन्हें अच्छे व्यवहार के चलते इसी साल 1 अप्रैल को रिहा कर दिया गया। (Source: Navjot Singh Sidhu/Facebook)
(यह भी पढ़ें: थलापति विजय: 10 की उम्र से करने लगे थे एक्टिंग, जीते हैं बेहद लग्जरी लाइफ, जानिए कुल संपत्ति)
