-
क्रिकेट की दुनिया से लेकर टीवी शोज और फिर पॉलिटिक्स में झंडे गाड़ चुके नवजोत सिंह सिद्धू के बेटे करण जल्दी ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। हाल ही में उन्होंने पटियाला की रहने वाली इनायत रंधावा से सगाई की है। (Source: @navjotsinghsidhu/instagram)
-
सिद्धू ने अपने बेटे की सगाई और होने वाली बहू को इंट्रोड्यूस करते हुए एक सोशल मीडिया पोस्ट शेयर किया था। बेटे की सगाई के बीच सिद्धू की लव स्टोरी के भी चर्चे होने लगे हैं। (Source: @navjotsinghsidhu/instagram)
-
बता दें, सिद्धू की लव लाइफ भी कम फिल्मी नहीं है। सिद्धू और उनकी पत्नी नवजोत कौर ने अपनी लव स्टोरी खुद कपिल शर्मा के शो में बताई थी। उन्होंने बताया था कि वह कैसे फिल्मी स्टाइल में सिद्धू उनका पीछा करते थे और उनके घर के बाहर मंडराते रहते थे। (Source: @navjotsinghsidhu/instagram)
-
शो में सिद्धू की वाइफ ने बताया था कि जब वह कॉलेज से घर आती थीं तो सिद्धू उन्हें देखने के लिए धूप में खड़े होकर इंतजार करते और पीछा करते थे। उन्होंने बताया कि सिद्धू ने उन्हें प्रपोज करने में बहुत टाइम लगाया। (Source: @navjotsinghsidhu/instagram)
-
नवजोत ने बताया कि वह उस समय एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहीं थी। सिद्धू ने उन्हें देखा और देखते ही उनसे दिल लगा बैठे। सिद्धू का नवजोत को प्रपोज करने का सिलसिला कई दिनों तक चला और आखिरकार उन्होंने हां कर दी। (Source: @navjotsinghsidhu/instagram)
-
नवजोत ने यह भी कहा कि इन्हें मुझे पटाने में ज्यादा समय लग गया। जब मैं पट गई और शादी की बारी आई तो सिद्धू ने एक अजीब शर्त रख दी। सिद्धू ने नवजोत से कहा कि पहले जन्मपत्री दिखाऊंगा, फिर शादी करूंगा। (Source: @navjotsinghsidhu/instagram)
-
सिद्धू ने कहा कि अगर जन्मपत्री में सब ठीक हुआ, तो शादी कर लेंगे। पर नवजोत ने भी ठान लिया था कि वो सिद्धू से शादी करके रहेंगी। बाद में दोनों की कुंडली दिखाई गई तो 36 गुण मिले, जिसके बाद दोनों की शादी हुई। (Source: @navjotsinghsidhu/instagram)
-
बता दें, नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर कैंसर से पीड़िता हैं और इलाज करा रही हैं। इस समय उनकी कीमोथेरेपी चल रही है। इस बात की जानकारी कुछ समय पहले सिद्धू ने दी थी। उन्होंने बताया था कि तीसरा कीमो हुआ है, एक साहसी व्यक्ति के लिए कुछ भी मुश्लिल नहीं है। (Source: @navjotsinghsidhu/instagram)
(यह भी पढ़ें: ‘गजनी’ फेम असिन ने पति राहुल शर्मा से तलाक की अफवाहों पर किया रिएक्ट, खुद बता दी सच्चाई)
