-
Nargis, Sunil Dutt and Sanjay Dutt: बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस और सुनील दत्त के बेटे संजय दत्त एक समय ड्रग्स एडिक्शन के शिकार थे। संजय दत्त जब बोर्डिंग स्कूल गए थे, वहीं से उन्हें ये लत लगी थी। नरगिस का संजय दत्त से बेहद लगाव था और संजय भी उन्हें बहुत मानते थे और अपनी सारी बातें उनसे शेयर भी करते थे। संजय के ड्रग्स लेने की बात सुनील दत्त को नरगिस की मौत के बाद पता चली थी। (Photo: duttsanjay/Instagram)
-
सुनील दत्त ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह अपने काम में बहुत व्यस्त रहते थे। उन्हें यह बात पता नहीं थी कि संजय दत्त को नशे की लत लग गई है।(Photo: duttsanjay/Instagram)
-
सुनील दत्त ने संजय को नशे में नरगिस की मौत के बाद देखा था। नरगिस को संजय के नशे म
-
नरगिस और सुनील दत्त की बेटी प्रिया ने इंटरव्यू में बताया था कि नरगिस को संजय के ड्रग्स लेने की बात का अंदेशा हो चुका था, लेकिन ये बात शायद उन्होंने बेटे के प्यार में रहने के कारण सुनील को नहीं बताई थी।(Photo: duttsanjay/Instagram)
-
सुनील दत्त ने बताया कि नरगिस की मौत के बाद संजय खुद को बहुत अकेला महसूस करने लगा था और इसी दौरान उन्हें पता चला कि संजय को ड्रग्स की लत पड़ गई है। (Photo: duttsanjay/Instagram)
-
बता दें कि बाद में संजय दत्त को ड्रग्स एडिक्शन से मुक्त करने के लिए सुनील दत्त ने अमेरिका के रिहैब सेंटर में भेजा था।(Photo: duttsanjay/Instagram)